एचएयू के बीएससी एग्रीकल्चर के 6 वर्षीय, होम साइंस के 4 वर्षीय कोर्स के लिए 5291 विद्यार्थी देंगे प्रवेश परीक्षा

(एचएयू) हिसार के बीएससी एग्रीकल्चर के छह वर्षीय जबकि होम साइंस के चार वर्षीय कोर्स के लिए 31 अक्टूबर को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:43 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:43 AM (IST)
एचएयू के बीएससी एग्रीकल्चर के 6 वर्षीय, होम साइंस के 4 वर्षीय कोर्स के लिए 5291 विद्यार्थी देंगे प्रवेश परीक्षा
प्रवेश परीक्षा 31 अक्टूबर को है, एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, वेबसाइट से डाउनलोड करें

हिसार, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय(एचएयू) के बीएससी एग्रीकल्चर के छह वर्षीय जबकि होम साइंस के चार वर्षीय कोर्स के लिए 31 अक्टूबर को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बीआर कंबोज ने बताया कि बीएससी एग्रीकल्चर छह वर्षीय व होम साइंस के चार वर्षीय कोर्स के लिए परीक्षा का आयोजन कोरोना महामारी के चलते केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए किया जा रहा है, जिसमें 5291 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय सहित शहर के कुल 11 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और कोरोना महामारी के चलते जारी हिदायतों का भी सही तरीके से पालन हो सके। सभी परीक्षा केंद्रों को परीक्षा से पहले सैनिटाइज कराया जाएगा और सामाजिक दूरी व मास्क का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा सभी परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से ही परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर हाथ सैनिटाइज करवाने के बाद फेस मास्क मुहैया करवाए जाएंगे, ताकि कोरोना के खतरे से निपटने के लिए सतर्कता बरती जा सके। परीक्षा सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट आयोजित की जाएगी।

एचएयू कैंपस सहित हिसार के 11 जगह बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र

इन परीक्षाओं के लिए 5291 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें से 5008 ने बीएससी एग्रीकल्चर

के छह वर्षीय और 283 ने बीएससी होम साइंस में कम्युनिटी साइंस के चार वर्षीय प्रोग्राम के लिए आवेदन किया था। उन्होंने बताया कि इन प्रवेश परीक्षाओं के

सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय सहित शहर के 11 जगह में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय,

कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय, कैंपस स्कूल के अलावा ठाकुर दास भार्गव वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सीआर पब्लिक स्कूल, विद्या भारती पब्लिक स्कूल, विश्वास वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, न्यू यशोदा पब्लिक स्कूल व एफसी महिला महाविद्यालय शामिल हैं।

एडमिट कार्ड कर दिए हैं जारी

परीक्षा नियंत्रक डॉ. एसके पाहुजा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते

हैं। इसके बावजूद अगर किसी परीक्षार्थी को कोई परीक्षा संबंधी परेशानी है तो वह विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिए गए संपर्क नंबर से संपर्क कर सकता है।

परीक्षा के लिए दी गई सभी हिदायतों का पालन अनिवार्य है। उन्होंने उम्मीदवारों व उनके अभिभावकों से अपील की है कि इसके अलावा प्रवेश परीक्षा संबंधी नवीनतम

जानकारियों के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर चेक करते रहें।

chat bot
आपका साथी