Haryana Weather News: हरियाणा में अगले 24 घंटे में हल्‍की बारिश के आसार, कल तक परिवर्तनशील रहेगा मौसम

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. मदनलाल खिचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण तीन दिसंबर रात्रि को कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना है। इसी के साथ मौसम आमतौर पर 6 दिसंबर तक परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 04:29 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 04:29 PM (IST)
Haryana Weather News: हरियाणा में अगले 24 घंटे में हल्‍की बारिश के आसार, कल तक परिवर्तनशील रहेगा मौसम
हरियाणा में मौसम ने एकदम से करवट बदली है

जागरण संवाददाता, सिरसा। हरियाणा में रविवार को एक दम से करवट बदली और कई जगहों पर बादल छा गए और कई जगहों पर हल्‍की बूंदाबांदी भी हुई। हिसार में बारिश कम देखने को मिली। अगले 24 घंटे में हिसार, सिरसा, फतेहाबाद व आस-पास के क्षेत्र में हल्‍की बूंदाबांदी हो सकती है। सिरसा में आसमान में सुबह से ही बादल छा गये। इसके बाद दोपहर 12 बजे से बूंदाबांदी शुरू हो गई। बूंदाबांदी से जहां गेहूं, सरसों व चना की फसलों को फायदा मिलेगा। इसी के साथ पिछले दिनों से खराब चल रहे पर्यावरण प्रदूषण में भी सुधार होगा। बारिश होने से एयर क्वालिटी इंडेक्स में काफी सुधार देखने को मिला है।

सुबह से छाये बादल

पश्चिमी विक्षोभ आने से बादलवाई व हवा व गरज चमक के साथ दोपहर को बूंदाबांदी हुई। इससे पहले दिनभर आसमान में बादल छाये रहे। ठंड का असर रात्रि के समय काफी बढ़ रहा है। इसी के साथ सुबह के समय हल्की धुंध भी छाने लगी है। जिससे सुबह के समय दृश्यता घट रही है। रविवार को अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री रहा। जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री रहा।

6 दिसंबर तक रहेगा मौसम परिवर्तनशील

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. मदनलाल खिचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण तीन दिसंबर रात्रि को कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना है। इसी के साथ मौसम आमतौर पर 6 दिसंबर तक परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है।

संडे बाजार में गर्म कपड़ों की लगी सेल

ठंड बढ़ने के साथ गर्म कपड़ों की डिमांड भी बढ़ रही है। रविवार को बाजारों में गर्म कपड़ों की सेल भी लगी। पिछले दिनों से ठंड बढ़ने पर ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों से सहारा ले रहे हैं। जिसको लेकर बाजारों में गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ रही है। शहर में रोड़ी बाजार, पालिका बाजार, मोहंता मार्केट, फैंशन कैंप बाजार व पीएनबी वाली गली बाजार में दिनभर गर्म कपड़ों की दुकानों में लोग खरीददारी करते हुए नजर आए।

chat bot
आपका साथी