Haryana Weather News: हरियाणा में 17-18 अक्‍टूबर को फिर बारिश के आसार, गर्मी से मिलेगी राहत

एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन व मानसून की वापसी से राज्य में 16 अक्टूबर तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील परन्तु खुश्क बने रहने की संभावना है। इस दौरान पाश्चिमी व उत्तर पाश्चिमी हवा चलने से विशेषकर दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 01:35 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 01:35 PM (IST)
Haryana Weather News: हरियाणा में 17-18 अक्‍टूबर को फिर बारिश के आसार, गर्मी से मिलेगी राहत
हरियाणा में मौसम एक बार फिर से करवट बदलने जा रहा है

जागरण संवाददाता, हिसार। राजस्थान के ऊपर बने एक एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन व मानसून की वापिसी से राज्य में 16 अक्टूबर तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील परन्तु खुश्क बने रहने की संभावना है। इस दौरान पाश्चिमी व उत्तर पाश्चिमी हवा चलने से विशेषकर दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। मगर 17 अक्टूबर से बंगाल की खाड़ी में बनने वाले सम्भावित कम दबाब के क्षेत्र से मौसम में बदलाव संभावित है। जिससे हवा व गरज चमक के साथ 17 अक्टूबर रात्रि व 18 अक्टूबर को कहीं कहीं बूंदाबांदी व हल्की बारिश संभावित है।

मानसून में प्रदेश में यह रही स्थिति

राज्य में आठ अक्टूबर को दक्षिण पाश्चिमी मानसून की वापिसी संभावित है जो सामान्य वापिसी (25 सितम्बर) से 13 दिन देरी से हो रही है। जबकि पिछले वर्ष मानसून की वापिसी राज्य से 30 सितम्बर को हुई थी। इस वर्ष मानसून राज्य के उत्तरी हिस्से में 13 जून 2021 को प्रवेश किया परन्तु पूर्ण रूप से राज्य में 13 जुलाई को सक्रिय हुआ । भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मानसून पीरियड (1 जून से 30 सितंबर) तक माना जाता है परन्तु मानसून 8 अक्टूबर तक रहा। इस दौरान हरियाणा राज्य में सामान्य से 30त्‍‌न ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। इस दौरान राज्य में बारिश 571.3 मिलीमीटर हुई जो सामान्य बारिश 438.6 मिलीमीटर से 30 फीसद अधिक दर्ज हुई है। परन्तु जुलाई में राज्य में बारिश (253.1 मिलीमीटर) जो सामान्य (155.3 मिलीमीटर) से 68त्‍‌नज्यादा बारिश, अगस्त मास में राज्य में बारिश 81.9 मिलीमीटर हुई जो सामान्य बारिश (157.2 मिलीमीटर) से 48 फीसद कम हुई तथा सितम्बर में बारिश 187.5 मिलीमीटर हुई जो सामान्य 78.6 मिलीमीटर से 139 फीसद ज्यादा बारिश दर्ज की गई । अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में 9.6 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि इस सप्ताह में सामान्य बारिश 3.7 मिलीमीटर ही होती है। हरियाणा राज्य में मानसून की बारिश वर्ष 2003 (620 मिलीमीटर) के बाद सबसे अधिक बारिश इस वर्ष 2021में 571.3 मिलीमीटर दर्ज की गई है।

इस सीजन में पांच जिलों में सर्वाधिक बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकडो का अध्ययन करे तो इस वर्ष मानसून की सबसे अधिक बारिश राज्य के पांच जिलों में सामान्य से बहुत अधिक जिनमें झज्जर (102 फीसद अधिक ) ,फतेहाबाद (89 फीसद अधिक), सोनीपत (84 फीसद अधिक), कैथल (80 फीसद अधिक) व हिसार (79 फीसद अधिक) बारिश दर्ज की गई जबकि 9 जिलों में सामान्य से ज्यादा , 6 जिलों में सामान्य बारिश परन्तु दो जिलों पंचकूला (44 फीसद कम) व अम्बाला (30 फीसद कम) तथा राजधानी चंडीगढ़ में (29 फीसद कम) सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई।

chat bot
आपका साथी