हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने प्रवेश परीक्षा के लिए जारी किया शेड्यूल, विश्वविद्यालय परीक्षाएं भी साथ में आने से बढ़ी परेशानी

जागरण संवाददाता हिसार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से विभिन्न पदों पर भर्तियों के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 08:00 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 08:00 PM (IST)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने प्रवेश परीक्षा के लिए जारी किया शेड्यूल, विश्वविद्यालय परीक्षाएं भी साथ में आने से बढ़ी परेशानी
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने प्रवेश परीक्षा के लिए जारी किया शेड्यूल, विश्वविद्यालय परीक्षाएं भी साथ में आने से बढ़ी परेशानी

जागरण संवाददाता, हिसार : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस दौरान प्रवेश परीक्षा और फिजिकल टेस्ट भी होंगे। लंबे समय से उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए परीक्षा का इंतजार कर रहे थे। लेकिन इसके साथ-साथ ही गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की ओर से भी परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी गई। अब समस्या ये है कि आवेदकों की दोनों तरफ परीक्षाएं एक ही दिन में है। विद्यार्थियों ने मांग की है कि कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती परीक्षा को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी परीक्षाओं की तारीख बदले ताकि परीक्षार्थियों को दोनों परीक्षा में बैठने का मौका मिल सके।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी शेड्यूल अनुसार 7 अगस्त से विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षाएं शुरू होंगी। ये परीक्षाएं और फिजिकल टेस्ट 12 दिसंबर तक चलेंगी। इसी बीच विभिन्न विश्वविद्यालयों ने भी परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी की है। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की ओर से 3 अगस्त से परीक्षाएं शुरू होंगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 7 अगस्त को पुरुष हवलदार जनरल ड्यूटी की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होगी। इसके लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थी और युवा फार्म भरते हैं। ऐसे में 7 अगस्त को ही जीजेयू की ओर से बीएएमसी की परीक्षा निर्धारित की गई हैं। 8 अगस्त को भी विश्वविद्यालय अंग्रेजी का पेपर लेगा और उसी दिन पुलिस में हवलदार भर्ती के लिए भी लिखित परीक्षा निर्धारित है। इतना ही नहीं 7 अगस्त को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की ओर से भी इतिहास की परीक्षा निर्धारित की गई है। विद्यार्थी परेशानी में हैं कि अब वे क्या करें।

chat bot
आपका साथी