हरियाणा रोडवेज कर्मियों ने पंजाब रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन करते हुए समाधान की मांग की

फतेहाबाद जिला मुख्यालय पर होने वाले हल्ला बोल प्रदर्शन में रोडवेज कर्मचारी बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। यूनियन नेताओं ने पंजाब रोडवेज के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग को लेकर 7 दिसम्बर से चल रही हड़ताल का समर्थन करते हुए मांगों का समाधान करने की मांग की।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 03:33 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 03:33 PM (IST)
हरियाणा रोडवेज कर्मियों ने पंजाब रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन करते हुए समाधान की मांग की
रोडवेज कर्मचारी 12 दिसम्बर को हल्ला बोल कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे

जागरण संवाददता, फतेहाबाद : हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ डिपो कमेटी की बैठक डिपो प्रधान शिवकुमार श्योराण की अध्यक्षता में यूनियन कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 12 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर होने वाले हल्ला बोल प्रदर्शन में रोडवेज कर्मचारी बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। यूनियन नेताओं ने पंजाब रोडवेज के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग को लेकर 7 दिसम्बर से चल रही हड़ताल का समर्थन करते हुए पंजाब सरकार से मांगों का समाधान करने की मांग की।

डिपो प्रधान शिवकुमार श्योराण व यूनियन के राज्य ओडिटर सूबे सिंह धनाणा ने बताया कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, निजीकरण व ठेका प्रथा पर रोक लगाने, बढ़ती आबादी अनुसार विभाग में 14 हजार सरकारी बसें शामिल करने, वेतन में संशोधन कर लिपिक व परिचालक को पे-मैट्रिक्स लेवल 6 में 35400 वेतन देने, सभी श्रेणियों की वेतन विसंगति दूर करने, 1992 से 2003 के मध्य लगे सभी कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने,एक्स-ग्रेसिया रोजगार स्कीम में लगाई गई शर्तों को हटाकर 1995 से लागू करने, जोखिम भत्ता देने, सभी कर्मचारियों को एक माह के वेतन के समान बोनस देने, कर्मशाला कर्मचारियों को

तकनीकी स्केल देने व कम किए गए राजपत्रित अवकाश पहले की तरह लागू करने, लिपिकों सहित सभी खाली पड़े पदों पर प्रमोशन करने, पंजाब, हिमाचल व डी टी सी की तर्ज पर चालकों की प्रमोशन उप निरीक्षक के पद पर करने, छंटनी ग्रस्त व हटाए गए कर्मचारियों की नौकरी बहाली, एसीपी 8-16-24 की बजाए 4-9-14 साल की सेवा उपरांत देने,खाली पदों पर पक्की भर्ती करने व भर्ती में 5 प्रतिशत अंक दिए जाने के प्रभावों की समीक्षा कर तर्कसंगत बनाने, एचआरईसी गुरुग्राम में वेतन भुगतान का स्थाई समाधान करने,कोरोना महामारी के दौरान मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को 50 लाख रुपए मुआवजा व एक सदस्य को नौकरी देने आदि मांगों के लिए 12 दिसंबर को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर सभी जिला मुख्यालयों पर हल्ला बोल कार्यक्रम में रोडवेज कर्मचारी बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। मीटिंग में डिपो प्रधान शिवकुमार श्योराण, राज्य ओडीटर सुबेसिंह धनाणा, सर्व कर्मचारी संघ के ब्लाक प्रधान राजपाल मिताथल,उप प्रधान कुलदीप मलिक व सचिव राजेंद्र फौजी ने सरकार की कर्मचारी व जनविरोधी नीतियों की आलोचना की

chat bot
आपका साथी