हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी की बैठक रोहतक में 20 को

जागरण संवाददाता हिसार प्रदेश के परिवहन मंत्री व रोडवेज के उच्चाधिकारियों के साथ हुइ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 05:00 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 05:00 AM (IST)
हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी की बैठक रोहतक में 20 को
हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी की बैठक रोहतक में 20 को

जागरण संवाददाता, हिसार : प्रदेश के परिवहन मंत्री व रोडवेज के उच्चाधिकारियों के साथ हुई हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी की बैठक में रोडवेज को निजी हाथों में न देने और रोडवेज कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगों जिन पर सहमति बनी थी, उनको पूरा करने की दिशा में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। इसको लेकर रोडवेज कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। कमेटी के वरिष्ठ सदस्य दलबीर किरमारा, विरेंद्र धनखड़, इंद्र सिंह बधाना व अनूप सहरावत ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि इसको लेकर हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी की बैठक 20 जुलाई को रोहतक में बुलाई गई है। बैठक में तालमेल कमेटी द्वारा दूसरे चरण के आंदोलन की घोषणा की जाएगी।

तालमेल कमेटी सदस्य दलबीर किरमारा ने बताया कि परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में कर्मचारियों की मांग 1992-2002 तक के कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से पक्का करना, सभी कैटेगरी की प्रमोशन करना, निजीकरण पर रोक लगाना, 2016 में भर्ती हुए कर्मचारियों को समय पर वेतन देने व उनको पक्का करना, कंप्यूटर ऑपरेटरों को एक्सटेंशन देना, कोरोना महामारी के चलते रोडवेज कर्मचारियों को 50 लाख रुपए एक्सग्रेसिया बीमा पॉलिसी में शामिल करना, परिचालकों का ग्रेड पे बढ़ाना, कर्मशाला कर्मचारियों को राजपत्रित अवकाश पहले की तरह देना आदि मांगों को लेकर सहमति बनी थी। इन मांगों को पूरा करने की समय सीमा तय करने के बाद भी सरकार द्वारा इन मांगों को पूरा करने की दिशा में कोई पहल कदमी नहीं की। इसके चलते रोडवेज कर्मचारियों में सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि बैठक में सरबत सिंह पूनिया, आजाद गिल, पहल सिंह तंवर व दिनेश हुड्डा आदि भी भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी