Haryana Roadways: झज्जर बस स्टैंड होगा पिकनिक स्पाट की तरह विकसित, मिलेगा सुंदर और स्वच्छ वातावरण

झज्जर बस स्टैंड पर हर रोज करीब पांच हजार तक सवारियां यात्रा करने के लिए पहुंचती हैं। सवारियों के साथ आने वालों की भी काफी संख्या होती है। ऐसे में कुछ सवारियों को तो अपने रूट पर जाने के लिए कई देर तक इंतजार करना पड़ता है।

By Naveen DalalEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:46 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:46 AM (IST)
Haryana Roadways: झज्जर बस स्टैंड होगा पिकनिक स्पाट की तरह विकसित, मिलेगा सुंदर और स्वच्छ वातावरण
यात्रियों की सुविधा को लिए झज्जर बस स्टैंड का होगा सौंदर्यकरण।

झज्जर, जागरण संवाददाता। झज्जर बस स्टैंड अब पिकनिक स्पाट की तरह विकसित होकर अपनी अलग ही पहचान बनाने जा रहा है। जहां लोगों की नजर में बस स्टैंड की छवि कूड़े से अटे व गंदगी भरे माहौल की बनती थी, वहीं अब लोगों को बस स्टैंड पर ही बेहतर वातावरण मिले इसके लिए झज्जर द्वारा पहल की जा रही है। ताकि दूसरों के लिए भी मिसाल पेश करें और बस स्टैंड पर पहुंचने वाले को यह केवल सामान्य बस स्टैंड नहीं बल्कि एक पिकनिक स्पाट की तरह सुंदर व स्वच्छ बस स्टैंड लगे। झज्जर बस स्टैंड को अलग पहचान देने के लिए आमजन से भी सहयोग मांगा गया है। ताकि इस पहल को सफल किया जा सके।

आमजन व संस्थाओं के साथ बस स्टैंड को बेहतर लुक देने का निर्णय लिया

अब तक बस स्टैंड को केवल बस में यात्रा के योग्य ही समझा जाता था, लेकिन अब बस स्टैंड पर सवारियों के लिए पिकनिक स्पाट मिले और सुबह-शाम टहलने वालों को पार्क की व्यवस्था मिले। इसलिए रोडवेज विभाग ने लोगों के साथ मिलकर इसका बीड़ा उठाया है। सबसे पहले आमजन व संस्थाओं के साथ बस स्टैंड को बेहतर लुक देने का निर्णय लिया है। बस स्टैंड पर साफ-सफाई के साथ ही बस स्टैंड परिसर के खाली पड़े एरिया को पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। जहां किसी भी यात्री को ठहरना है तो कोई परेशानी ना हो। फिलहाल बस स्टैंड परिसर के भवन के पीछे व साथ लगती काफी जमीन खाली पड़ी है। जिसमें झाड़ियां भी उगी हुई हैं। जिस कारण वह जमीन भी इस्तेमाल में नहीं आ रही। अब उस जमीन को इस्तेमाल में लेने का प्रयास रहेगा। ताकि जमीन का सदुपयोग हो सके।

यात्रियों को बसों के इंतजार करने में नहीं होगी कोई परेशानी

झज्जर बस स्टैंड की बात करें तो यहां हर रोज करीब पांच हजार तक सवारियां यात्रा करने के लिए पहुंचती हैं। वहीं सवारियों के साथ आने वालों की भी काफी संख्या होती है। ऐसे में कुछ सवारियों को तो अपने रूट पर जाने के लिए कई देर तक इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में केवल बस स्टैंड परिसर में ही बैठे रहना पड़ता है। अगर यात्री को कई घंटे इंतजार करना पड़ जाए तो वह बस स्टैंड परिसर में बैठे-बैठे ही परेशान हो जाता है। लेकिन बस स्टैंड पर पिकनिक स्पाट बनाने के बाद यात्रियों को इंतजार करने में कोई परेशानी नहीं होगी। विभाग ने निर्णय लिया है कि अब बस स्टैंड को सुंदर व पिकनिक स्पाट की तरह विकसित किया जाएगा। यह कार्य आमजन या संस्था के सहयोग से किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न संस्थाओं से संपर्क भी किया जा रहा है।

इस तरीके से होगा बस स्टैंड के सौंदर्यकरण का काम

स्टेशन सुपरवाइजर प्रमोद ने बताया बस स्टैंड सुंदर व स्वच्छ बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। इसलिए जो कोई भी इस कार्य में सहयोग करना चाहता है, वे कर सकते हैं। आमजन व संस्थाओं के साथ मिलकर इसको आगे बढ़ाएंगे।

बस स्टैंड को पिकनिक स्पाट की तरह विकसित किया जाएगा। इसके लिए कोई भी आमजन व संस्था सहयोग करना चाहती है तो स्टेशन सुपरवाइजर से मिलकर कर सकती है। बस स्टैंड प्रशासन भी उसका सहयोग करेगा। साथ ही लोगों से बस स्टैंड को बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी मांगे गए हैं।

एनके गर्ग, जीएम, रोडवेज विभाग, झज्जर।

chat bot
आपका साथी