NTSE Scholarship 2021: हरियाणा एनटीएसई लेवल-1 परीक्षा, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति योजना का शेड्यूल जारी

प्रतिभाशाली छात्रों के लिए यह सिर्फ छात्रवृति कार्यक्रम नहीं है बल्कि यह छात्रों को भविष्य बनाने में मदद करते है। हरियाणा विज्ञान प्रतिभा खोज योजना की छात्रवृत्ति के लिए छात्रों के चयन हेतु एनटीएसई लेवल-वन की लिखित परीक्षा को आधार बनाया जाता है। इसकी कुल 1500 छात्रवृत्तियां है।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 03:27 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 03:27 PM (IST)
NTSE Scholarship 2021: हरियाणा एनटीएसई लेवल-1 परीक्षा, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति योजना का शेड्यूल जारी
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति योजना का शेड्यूल जारी।

जागरण संवाददाता, सिरसा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति योजना का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। राज्य स्तर पर उपरोक्त परीक्षा 16 जनवरी 2022 को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में चयनित 186 प्रतिभाशाली विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर यानि एनटीएसई लेवल-2 के लिए पात्र होंगे। राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा 12 जून 2022 को एनसीईआरटी द्वारा आयोजित की जाएगी। लेवल-2 की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले देशभर के दो हजार विद्यार्थियों को अलग-अलग स्तर पर छात्रवृति प्रदान की जाएगी। लेवल-1 परीक्षा 2021-22 के लिए विद्यार्थी 28 दिसंबर तक वेबसाइट एससीईआरटीहरियाणा डाट जीओवी डॉट इन अथवा हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी की वेबसाइट बीएसईएच डाट ओआरजी डाट इन पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

गौरतलब है कि प्रतिभाशाली छात्रों के लिए यह सिर्फ छात्रवृति कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह छात्रों को भविष्य बनाने में मदद करते है। हरियाणा विज्ञान प्रतिभा खोज योजना की छात्रवृत्ति के लिए छात्रों के चयन हेतु एनटीएसई लेवल-वन की लिखित परीक्षा को आधार बनाया जाता है। इसकी कुल 1500 छात्रवृत्तियां है। 1250 छात्रवृत्तियां हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबंधित स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए तथा 250 छात्रवृत्तियां हरियाणा में स्थित अन्य स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए होती है।

सभी स्कूलों के विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन

एनटीएसई लेवल वन की परीक्षा में प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों (सरकारी, सरकारी अनुदान प्राप्त, निजी विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय एंव केन्द्रीय विद्यालय) से सत्र 2021-22 में दसवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी। जिन्होंने नौवीं कक्षा सत्र 2020-21 में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हो। आरक्षित वर्ग (एससी व पीएच) के लिए पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके अलावा इस परीक्षा में भाग लेने के लिए मुक्त एवं दूरवर्ती शिक्षण संस्थानों (एनआईओएस, ओडीएल व एसओएस) में पढ़ रहे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते है। यदि एक जुलाई 2021 तक उनकी आयु 18 वर्ष से कम हो और वे कहीं नौकरी न करते हो। इसके लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।

chat bot
आपका साथी