कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दे रही हरियाणा सरकार, बिल व कागजात अपलोड करने का आज अंतिम दिन

किसानों को अपने कृषि यंत्र संबंधित बिल व अन्य आवश्यक कागजात ऑनलाइन पोर्टल पर जमा करवाने होंगे। इसके लिए 27 फरवरी को अंतिम तिथि है। इसके बाद कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। मशीन पिछले चार सालों के दौरान किसान द्वारा अनुदान पर नहीं ली होनी चाहिए।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 04:02 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 04:02 PM (IST)
कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दे रही हरियाणा सरकार, बिल व कागजात अपलोड करने का आज अंतिम दिन
किसानों को देरी ना करते हुए अपने बिल व कागजात जल्दी ही अपलोड करने चाहिए।

झज्जर, जेएनएन। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा एसएमएएम स्कीम के तहत कृषि यंत्रों पर किसानों को सब्सिडी दी जा रही है। जिसके लिए विभाग ने 18 फरवरी तक आवेदन मांगे थे। वहीं सरकार ने किसानों को राहत देते हुए निर्णय लिया है कि जिन लोगों ने आवेदन किए हैं, उन सभी किसानों को कृषि यंत्र दिए जाएंगे। जिसके लिए किसानों को अपने कृषि यंत्र संबंधित बिल व अन्य आवश्यक कागजात ऑनलाइन पोर्टल पर जमा करवाने होंगे। इसके लिए 27 फरवरी को अंतिम तिथि है। इसलिए किसानों को देरी ना करते हुए अपने बिल व कागजात जल्दी ही अपलोड करने चाहिए। ताकि उन्हें इस स्कीम का लाभ मिले।

अनुदान के लिए यह करना होगा

डीडीए इंद्र सिंह ने बताया कि कृषि यंत्रों के लिए आवेदन करने वाले किसान मान्यता प्राप्त डीलर अथवा निर्माता से अपनी मशीन खरीदकर बिल तथा अन्य कागजात विभागीय पोर्टल एग्रीहरियाणासीआरएम.कॉम पर 27 फरवरी तक अपलोड करवा दें। इसके बाद कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। किसान द्वारा जिस मशीन पर अनुदान के लिए आवेदन किया गया है, वह मशीन पिछले चार सालों के दौरान किसान द्वारा अनुदान पर नहीं ली होनी चाहिए।

ये कागजात होने जरूरी, कल से होगा सत्यापन

आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक की पासबुक, मेरी फसल, मेरा ब्यौरा, ट्रैक्टर की वैध आरसी, जमीन की पटवारी रिपोर्ट आदि कागजात होने चाहिए। खरीदी गई मशीनों का भौतिक सत्यापन 28 फरवरी व 1 मार्च को गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा। 28 फरवरी को खंड झज्जर व बहादुरगढ़ के तथा 1 मार्च को खंड बेरी, मातनहेल तथा साल्हावास के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी