हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने बढ़ाई TET के आनलाइन आवेदन की तारीख, तीन दिसम्बर तक कर सकेंगे आवेदन

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा की आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी तीन दिसम्बर तक आनलाइन आवेदन व शुल्क जमा कर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 04:56 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 04:56 PM (IST)
हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने बढ़ाई TET के आनलाइन आवेदन की तारीख, तीन दिसम्बर तक कर सकेंगे आवेदन
अध्यापक पात्रता परीक्षा की आवेदन की तारीख 3 दिसंबर तक बढ़ाई गई।

जागरण संवाददाता,भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा निदेशालय, सैकेण्डरी शिक्षा, हरियाणा के निर्देशानुसार अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 18 व 19 दिसम्बर को करवाया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने आज यहां जारी एक प्रेस वक्तव्य में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन/शुल्क भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 03 दिसम्बर कर दी गई है।

बोर्ड अध्यक्ष ने आगे बताया कि अभ्यार्थियों द्वारा पंजीकृत आवेदन के विवरणों में अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, जिला का नाम, आधार नम्बर एवं और लेवल 2 व 3 में विषय के चयन में 01 दिसम्बर से 03 दिसम्बर तक ऑनलाइन सुधार/शुद्धि के साथ-साथ ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके पश्चात ऑनलाईन आवेदन एवं शुद्धि की अनुमति नहीं होगी तथा इस सन्दर्भ में कोई प्रार्थना स्वीकार नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि लेवल, जाति वर्ग एवं शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण (Physically Challenged) विकल्प में कोई परिवर्तन/सुधार/ शुद्धि करने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है तो उसका आवेदन/अभ्यर्थिता रद्द कर दी जायेगी। बोर्ड सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी नवीनतम जानकारी/अपडेट के लिए बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in का नियमित अवलोकन करते रहें ताकि किसी भी महत्वपूर्ण व अति-आवश्यक जानकारी/सूचना से वंचित न रह जाएं।

chat bot
आपका साथी