नकल रोकने के लिए शिक्षा बोर्ड की अनोखी पहल, नकल की तो पिछली डिग्री भी रद होगी

बोर्ड अध्यक्ष एवं सचिव ने सभी छात्र-अध्यापकों को आगाह किया है कि कोई भी छात्र-अध्यापक परीक्षा में नकल करता मिला तो उसकी पिछली डिग्री भी रद कर दी जाएगी।

By manoj kumarEdited By: Publish:Thu, 13 Jun 2019 04:21 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jun 2019 12:50 PM (IST)
नकल रोकने के लिए शिक्षा बोर्ड की अनोखी पहल, नकल की तो पिछली डिग्री भी रद होगी
नकल रोकने के लिए शिक्षा बोर्ड की अनोखी पहल, नकल की तो पिछली डिग्री भी रद होगी

भिवानी, जेएनएन। नकल को रोकने के लिए तरह-तरह के इंतजाम किए जाते हैं। मगर फिर भी नकल का पूरी तरह रुकना मुश्किल काम होता है। मगर हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने नकल रोकने के लिए एक अलग ही पहल शुरू की है। इसके तहत अब अगर परीक्षा में नकल करते पकड़े गए तो पिछली डिग्री भी रद कर दी जाएगी।

बोर्ड के स्वर्ण जयंती वर्ष में डीएड, डीएलएड की विशेष अवसर परीक्षा 20 जून को होगी। बोर्ड अध्यक्ष एवं सचिव ने सभी छात्र-अध्यापकों को आगाह किया है कि कोई भी छात्र-अध्यापक परीक्षा में नकल करता मिला तो उसकी पिछली डिग्री भी रद कर दी जाएगी। पात्र छात्र-अध्यापकों के प्रवेशपत्र, एडमिट कार्ड 13 जून से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि छात्र-अध्यापक परीक्षा से आधे घंटे पूर्व केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें, ताकि अनिवार्य औपचारिकताएं समय पर पूरी हो सके। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि छात्र-अध्यापक इस बारे विशेष ध्यान रखें कि प्रवेशपत्र का प्रिंट रंगीन फोटो के साथ लिया जाना अनिवार्य है।

छात्र-अध्यापक प्रवेश पत्र पर अपनी स्पष्ट नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर व स्पष्ट हस्ताक्षर करते हुए सम्बन्धित शिक्षण संस्थान के मुखिया द्वारा प्रमाणित करवाएं। उन्होंने बताया कि यदि कोई शिक्षण संस्थान किसी कारणवश बंद हो गया है तो वह छात्र-अध्यापक अपना सत्यापन जिला शैक्षिक और प्रशिक्षण संस्थान डाइट से करवा सकते हैं। परीक्षा वाले दिन पहचान-पत्र के तौर पर आधार कार्ड या अन्य वैध आईडी साथ लाना अनिवार्य है, अन्यथा परीक्षा केंद्र पर बैठने की अनुमति नहीं होगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी