नेशनल चैंपियनशिप में हरियाणा और रेलवे के बाक्सरों का विजय अभियान जारी

यूथ व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण विजेता नीतू पहुंची अगले राउंड में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:52 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:52 PM (IST)
नेशनल चैंपियनशिप में हरियाणा और रेलवे के बाक्सरों का विजय अभियान जारी
नेशनल चैंपियनशिप में हरियाणा और रेलवे के बाक्सरों का विजय अभियान जारी

-यूथ व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण विजेता नीतू पहुंची अगले राउंड में

फोटो : 15 व 16

जागरण संवाददाता, हिसार : सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल हिसार में चल रही 5वीं एलीट महिला राष्ट्रीय बाक्सिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को भी रेलवे की बाक्सर प्रतिद्वंद्वी पर भारी रहीं। तीसरे दिन रेलवे की मंजू रानी ने ओडिशा की भाबनी बारीक को 5-0 से पराजित किया। जबकि रेलवे की ही नेशनल चैंपियन ज्योति ने मेघालय की ईवा वायनी को एक तरफ मुकाबले में मात दी। मेजबान हरियाणा की नीतू ने राजस्थान की स्वाति आर्य को 5-0 के स्कोर से हराया। बाक्सिंग फेडरेशन आफ इंडिया व हरियाणा मुक्केबाजी संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में तीसरे दिन कुल 56 मुकाबलों का शेड्यूल रहा।

चैंपियनशिप में 12 खिलाड़ियों को मिलेंगे स्वर्ण पदक

बाक्सिंग फेडरेशन आफ इंडिया में डिसिप्लिनरी व डिस्पयूट कमेटी के चेयरमैन व चैंपियनशिप में टेक्निकल डेलीगेट डा. धर्मेद्र भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता में 12 स्वर्ण पदक विजेता घोषित किये जाएंगे। कुल 299 बाउट के बाद 12 विजेताओं को चुनकर व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में भेजा जाएगा। इस बार देश में पहली बार नेशनल कैंप के लिए बाक्सिंग फेडरेशन आफ इंडिया की तरफ से नियमों में बदलाव किया गया है। प्रतियोगिता में गोल्ड व सिल्वर मेडल विजेता सीधे नेशनल कैंप में जाएंगे। देश की टाप तीन टीमें हरियाणा, आल इंडिया पुलिस व आर्मी टीम की दो-दो टीमें बुलाई गई हैं। बी टीम के खिलाड़ी भी नेशनल कैंप के लिए आयोजित मुकाबले में प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। बी टीम के खिलाड़ियों का मुकाबला नेशनल में तीसरे व चौथे स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों से होगा।

ये रहे परिणाम

रिग-1

झारखंड की नेहा और बिहार की नितिका कुमारी, 48-50 किग्रा, झारखंड, आरएससी (रेफरी स्टाप द कांटेस्ट)

महाराष्ट्र की अंजली गुप्ता और लद्दाख की डेचन, 48-50 किग्रा, महाराष्ट्र आरएससी

मध्यप्रदेश की दीपा कुमार और पंजाब की कोमल, 48-50 किग्रा, पंजाब, स्कोर 2-3

चंडीगढ़ आरती मेहरा और उत्तर प्रदेश की राशि शर्मा, 50-52 किग्रा, उत्तर प्रदेश, स्कोर 2-3

उत्तराखंड से हिमानी पंत और असम की मंजू, 50-52 किग्रा, असम, स्कोर 5-0

दिल्ली की पूजा, तेलंगाना जरीन, 50-52 किग्रा, तेलंगाना, आरएससी

उत्तराखंड की गायत्री और कर्नाटक की शिवानी, 52-54 किग्रा, उत्तराखंड, स्कोर 5-0

--

रिग-2

हरियाणा की संजीता और हिमाचल प्रदेश की दीपिका जमवाल, 48-50 किग्रा, हरियाणा स्कोर 5-0

गोवा की प्रीति चौहान और दिल्ली से हेमलता, 48-50 किग्रा, दिल्ली, स्कोर - 5-0

रेलवे की अनामिका और मणिपुर की सरजु बाला, 48-50 किग्रा, रेलवे, स्कोर 4-1

मध्यप्रदेश अंजली शर्मा और महाराष्ट्र की आर्य कुलकर्णी, 50-52 किग्रा, महाराष्ट्र स्कोर 5-0

हरियाणा की मीनाक्षी और मणिपुर की ओजीबाला, 50-52 किग्रा, हरियाणा, स्कोर 5-0

मेघालय की ईवा और रेलवे की ज्योति, 50-52 किग्रा, रेलवे, स्कोर 5-0

बिहार की रीना कुमार और रेलवे की शिक्षा, 52-54 किग्रा, रेलवे, स्कोर 5-0

मणिपुर बाबी और वेस्ट बंगाल मरियल आयशा, 52-54 किग्रा, मणिपुर, आरएससी (रेफरी स्टाप द कांटेस्ट)

chat bot
आपका साथी