हरपाल बूरा ने किया सैलजा के बयान का समर्थन, कहा- सभी कमेटियां मदद करें

जागरण संवाददाता हिसार कांग्रेसी नेता व हरियाणा टैक्स ट्रिब्यूनल के पूर्व न्यायिक सदस्य हरप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 05:28 AM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 05:28 AM (IST)
हरपाल बूरा ने किया सैलजा के बयान का समर्थन, कहा- सभी कमेटियां मदद करें
हरपाल बूरा ने किया सैलजा के बयान का समर्थन, कहा- सभी कमेटियां मदद करें

जागरण संवाददाता, हिसार : कांग्रेसी नेता व हरियाणा टैक्स ट्रिब्यूनल के पूर्व न्यायिक सदस्य हरपाल सिंह बूरा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने राज्य व जिला स्तर पर कोविड-19 के मरीजों की सहायता करने के लिए कमेटियों का गठन किया है। राज्य स्तर पर गठित कमेटी को संबोधित करते हुए चंडीगढ़ में कहा की अब राजनीति करने का समय नहीं है। इसलिए सभी राज्य व जिला स्तर की कमेटियों को शासन व सरकार का सहयोग करना चाहिए व जरूरतमंद लोगों कि बेड, ऑक्सीजन, टीके और दवाइयों के बारे में पूरा ब्यौरा इकट्ठा करवाए व नोडल अधिकारियों से सहायता दिलवाए।

सरकार को कोविड की दूसरी लहर को काबू करने का प्रयास करना चाहिए था परंतु सरकार तो किसानों पर अत्याचार करने में ही लगी रही। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि फार्मा कंपनियां अलग-अलग दाम क्यों रख रही हैं और इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने कॉपर निर्माता कंपनी वेदांता को मद्रास में ऑक्सीजन प्लांट चलने का आदेश दिया है। संकट को देखते हुए ऐसा किया गया है। इसमें मद्रास सरकार के विरोध पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस घडी में राजनीतिक कलह नहीं होना चाहिए क्योंकि 2018 में वेदांता के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान 13 आदमियों कि जान चली गई थी और इसलिए उत्पादन बंद कर दिया गया था। कंपनी ने कहा है कि वो 70 दिनों में 200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन कर मुफ्त देगी। कांग्रेस पार्टी द्वारा गठित कि गई कोविड 19 कमेटी का सदस्य होने के नाते सरकार से मांग करता हूं कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय आपदा अधिनियम व औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत दवाइयों , ऑक्सीजन , टीके व पेमेंट अधिनियम पर नियंत्रण अपने हाथों में ले सकती है जिससे उपरोक्त चीजों कि कालाबाजारी रुक सके।

chat bot
आपका साथी