पंचमुखी दरबार आकर देख लो भक्तों पर बरस रहा बाबा का प्यार

जागरण संवाददाता हिसार कलयुग के सरताज हैं भक्तों की रखते लाज हैं लगावें नित्य हाजरी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 08:00 AM (IST)
पंचमुखी दरबार आकर देख लो भक्तों पर बरस रहा बाबा का प्यार
पंचमुखी दरबार आकर देख लो भक्तों पर बरस रहा बाबा का प्यार

जागरण संवाददाता, हिसार : कलयुग के सरताज हैं, भक्तों की रखते लाज हैं, लगावें नित्य हाजरी तो बनते सारे काज हैं अर्थात संकट मोचन पंचमुखी बालाजी की सच्चे हृदय से आराधना करने से सभी के बिगड़े काम क्षण भर में बन जाते हैं। इसलिए हमें नित्य बालाजी भगवान की आराधना करनी चाहिए। उक्त उद्गार परम पूज्य गुरुवर पवन कुमार ने निकटवर्ती गांव चौधरीवास स्थित श्रीपंचमुखी बालाजी धाम में चल रहे हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच व्यक्त किए।

जागरण से पूर्व बनारस से पहुंचे ब्राह्मणों के सहयोग से परम श्रद्धेय सोनू भाईजी ने 1100 दीपकों द्वारा पूíणमा महाआरती से पूरे मंदिर परिसर को आलोकित किया। आरती के बाद परम पूज्य गुरुवर पवन कुमार भाईजी ने केक काटकर बालाजी का जन्मोत्सव मनाया। भव्य जागरण में बाबा का गुणगान करने कलाकार प्रिस एवं मोना, धर्मपाल शर्मा व कृष्णा भट्ट पहुंचे। बाबा का लगा दरबार निराला है जब जब हमपे संकट आया बाबा तूने संभाला है','छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना'आदि भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और वे देर रात तक बाबा के भजनों की मस्ती में झूमते रहे। इसके अलावा कलाकारों ने सुंदर-सुंदर झांकियां भी प्रस्तुत की। दूर से आए श्रद्धालुओं ने धाम की परिक्रमा करके मनोकामना हेतु बाबा के सम्मुख अर्जी लगाई। प्रात:काल की बेला में श्री पंचमुखी बालाजी की पावन आरती के उपरांत सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर भीम महाजन, सुरेश गुप्ता, संजय डालमिया, तनुज ग्रोवर, कलकत्ता, बंगला व जयपुर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी