हांसी एसपी ने 34 पुलिस कर्मचारियों के किए तबादले

हांसी की एसपी नितिका गहलोत ने पत्र जारी कर हांसी जिला पुलिस में 34 पुलिसकर्मियों के तबादले किए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:29 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:29 AM (IST)
हांसी एसपी ने 34 पुलिस कर्मचारियों के किए तबादले
हांसी एसपी ने 34 पुलिस कर्मचारियों के किए तबादले

संवाद सहयोगी, हांसी : हांसी की एसपी नितिका गहलोत ने पत्र जारी कर हांसी जिला पुलिस में 34 पुलिस कर्मचारियों का तबादला किया है। एसपी की ओर से जारी किए गए पत्र में सभी थाना प्रभारी को आदेश जारी किए गए हैं और आदेश दिया गया है कि वे जल्दी से अपना चार्ज संभालें। हांसी जिला पुलिस में एसआइ, एएसआइ, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के तबादले किए गए हैं। जारी किए गए आदेश के अनुसार सब इंस्पेक्टर सुरेश को पुलिस लाइन से सीआइए स्टाफ-1, एएसआइ कर्मबीर को बस स्टैंड हांसी से एक्ट्रा स्टाफ लाइन, नन्ही देवी को महिला हेल्प डेस्क कम आईओ से हांसी पुलिस स्टेशन, एएसआइ सुनीता को पुलिस लाइन हांसी से महिला हेल्प डेस्क बास, ईएएसआइ जोगिद्र सिंह को ज्यूडिसियल लाकअप कोर्ट हांसी से एक्ट्रा स्टाफ पुलिस लाइन हांसी, ईएचसी सुरेंद्र को डीएसआरएफ पुलिस लाइन हांसी से ज्यूडिशियल लाकअप कोर्ट हांसी, ईएएसआइ कृष्ण कुमार को एस्कार्ट गार्ड पुलिस लाइन हांसी से ज्यूडिशियल लाकअप कोर्ट हिसार, एचसी सज्जन को एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ से सीआइए स्टाफ-2 हांसी, एसचसी धर्मबीर को सीआइए स्टाफ-1 से एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ व अन्य थेफ्ट स्टाफ, एससी बलवान को पुलिस स्टेशन सदर से भाटला पुलिस चौकी, एससी प्रवीन कुमार को भाटला पुलिस चौकी से मिर्चपुर पुलिस चौकी, एसची लभ सिंह को सिसाय पुल हांसी से सदर हांसी, कांस्टेबल प्रवीन कुमार को पुलिस किला चौकी किला बाजार हांसी से एमसी किला बाजार हांसी, ईएचसी जसपाल को बास थाने से पुलिस चौकी किला बाजार हांसी, ईएससी विकास को एसी पुलिस लाइन हांसी से किला बाजार चौकी, कांस्टेबल हरदीप को एस्काट गार्ड पुलिस लाइन हांसी से शहर थाना, कास्टेबल अमित को पहली एआर पुलिस लाइन हांसी से एसी पुलिस लाइन हांसी, कांस्टेबल सत्यवान को किला बाजार पुलिस चौकी हांसी से पहली एआर पुलिस लाइन हांसी, कांस्टेलब सुरेंद्र को पुलिस चौकी खेड़ी चौक से सीआइए स्टाफ -1 हांसी, कांस्टेलब विजय कुमार को मिर्जापुर से एस्काट पुलिस लाइन हांसी, ईएचसी विरेंद्र को एस्कार्ट गार्ड पुलिस लाइन हांसी से मिर्जापुर, कांस्टेबल रमेश कुमार को पहली एआर पुलिस लाइन हांसी से एस्कॉट गार्ड पुलिस लाइन हांसी, कास्टेलब रवीन को पुलिस लाइन हांसी से एस्कॉट गार्ड पुलिस लाइन हांसी, ईएचसी राजेश कुमार को डीवीआर एमटी पुलिस लाइन हांसी से पुलिस चौकी खेड़ी चौक, ईएचसी अर्जुन को डीवीआर सीआईए स्टाफ-1 से डीवीआर एमटी ब्रांच पुलिस लाइन हांसी, ईएचसी बलवान को डीवीआर एसएचओ बास से डीवीआर एमटी ब्रांच हांसी, कांस्टेबल राजकुमार को पीसीआर नंबर 4 पुलिस स्टेशन हांसी से डीवीआर एमटी ब्रांच पुलिस लाइन हांसी, ईएचसी राजेश को डीवीआर पुलिस चौकी खेड़ी चौक से डीवीआर एमटी ब्रांच पुलिस लाइन हांसी, कांस्टेबल कुलदीप को डीवीआर व्हीकल पुलिस स्टेशन नारनौंद से एक्ट्रा स्टाफ पुलिस लाइन, ईएचसी सतीश कुमार को पुलिस लाइन हांसी से डीवीआर सीआईए स्टाफ-2, कांस्टेबल विकास यादव को पुलिस स्टेशन बास से डीवीआर एसएचओ बास थाना, कांस्टेबल रमेश को डीवीआर पीसीआर नं. 7 बास थाना से डीवीआर एमटी ब्रांच पुलिस लाइन हांसी, कांस्टेबल मंजू को महिला पुलिस थाना से सदर थाना तबादला किया गया है।

chat bot
आपका साथी