अवैध हथियारों के खिलाफ हांसी सीआइए की बड़ी कार्रवाई, 15 दिन में पकड़ी 11 पिस्तौल व 17 कारतूस, 9 गिरफ्तार

अवैध हथियारों के खिलाफ हांसी पुलिस ने स्पेशल अभियान की शुरुआत की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:02 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 06:02 AM (IST)
अवैध हथियारों के खिलाफ हांसी सीआइए की बड़ी कार्रवाई, 15 दिन में पकड़ी 11 पिस्तौल व 17 कारतूस, 9 गिरफ्तार
अवैध हथियारों के खिलाफ हांसी सीआइए की बड़ी कार्रवाई, 15 दिन में पकड़ी 11 पिस्तौल व 17 कारतूस, 9 गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, हांसी : अवैध हथियारों के खिलाफ हांसी पुलिस ने स्पेशल अभियान की शुरुआत की है। अभियान के नतीजे भी सामने हैं और पिछले 15 दिनों के अंदर पुलिस 11 पिस्तौल व 17 जिदा कारतूस बरामद कर आ‌र्म्स एक्ट के तहत 9 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस जांच में सामने आया कि किसी ने अपने शौक के लिए पिस्तौल खरीदी थी तो कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए यूपी से पिस्तौल खरीदकर लाया था।

बता दें कि इलाके में ज्यादातर बदमाश अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए यूपी से अवैध पिस्तौल खरीदकर लाते हैं। लूट, झीनाझपटी व अन्य वारदात करने में इन अवैध हथियारों का इस्तेमाल किया जाता है। पुलिस का मानना है कि अवैध हथियारों पर अंकुश लगाकर काफी हद तक क्राइम को रोकना जा सकता है। जिला पुलिस भी इसी थ्योरी पर काम कर रही है और अवैध हथियारों के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अप्रैल महीने के पहले 15 दिनों में ही पुलिस 11 पिस्टल पकड़ चुकी है। सबसे चौंकने वाली बात ये है कि जिन आरोपितों के कब्जे से पुलिस को अवैध पिस्तौल मिले हैं वह ज्यादातर 30 साल से कम उम्र के युवा हैं। इनमें से कुछ युवा तो केवल अपने दोस्तों में धाक जमाने के लिए शौकिया तौर पर अवैध पिस्तौल रखते थे। यूपी से सस्ती खरीदकर लाते हैं, यहां महंगे दाम पर बेचते हैं

इलाके में अवैध हथियारों की सप्लाई यूपी, बिहार व मध्यप्रदेश के इलाकों से होती है। सबसे अधिक सप्लाई यूपी से होती है। उन इलाकों में अवैध पिस्तौल मात्र 5 से 20 हजार रुपये में मिलती है। जिसे हांसी के इलाके में तस्करों द्वारा 50 हजार रुपये तक बेचा जाता है। जिला पुलिस को हांसी में अवैध हथियारों के निर्माण का अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है। दबंग दिखने के लिए युवाओं के सिर चढ़ा हथियारों का शौक

सीआइए-वन टीम ने 24 घंटे के अंदर 3 अवैध पिस्तौल सहित 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह शौक के लिए मेरठ से पिस्तौल खरीदकर लाए थे। पुट्ठी सामैण में नहर के समीप बाइक सवार युवकों के कब्जे से पुलिस को पुलिस को एक 315 बोर का देसी कट्टा व एक पिस्तौल सिक्सर बरामद हुआ। हांसी बस स्टैंड इलाके से भी रविवार को पुलिस ने एक युवक के कब्जे से अवैध पिस्तौल बरामद की है। अभियान रहेगा जारी

कुछ युवक अपने शौक के लिए मेरठ से पिस्तौल खरीदकर लाए थे। तीनों आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए पिस्तौल खरीदकर नहीं लाए थे। हालांकि बीते 15 दिनों में पकड़े गए कुछ मामलों में आरोपितों ने अपराधिक वारदात के लिए अवैध पिस्तौल खरीदी थी। पुलिस क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर अपने काम में जुटी हुई है और ये अभियान जारी रहेगा।

- नितिका गहलोत, एसपी।

chat bot
आपका साथी