हल्ला बोल कार्यक्रम के लिए तालमेल कमेटी ने बैठक कर बनाई रणनीति

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा आगामी 12 दिसंबर को प्रस्तावित हल्ला बोल कार्यक्रम की तैयारियों और कर्मचारियों की भागीदारी को लेकर नागरिक अस्पताल स्थित बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग तालमेल कमेटी की मीटिग आयोजित की गई। मीटिग की अध्यक्षता कमेटी के संयोजक नूर मोहमद और संचालन राजकुमार ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:31 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:31 PM (IST)
हल्ला बोल कार्यक्रम के लिए तालमेल कमेटी ने बैठक कर बनाई रणनीति
हल्ला बोल कार्यक्रम के लिए तालमेल कमेटी ने बैठक कर बनाई रणनीति

जागरण संवाददाता, हिसार: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा आगामी 12 दिसंबर को प्रस्तावित हल्ला बोल कार्यक्रम की तैयारियों और कर्मचारियों की भागीदारी को लेकर नागरिक अस्पताल स्थित बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग तालमेल कमेटी की मीटिग आयोजित की गई। मीटिग की अध्यक्षता कमेटी के संयोजक नूर मोहमद और संचालन राजकुमार ने किया। कमेटी संयोजक नूर मोहम्मद ने बताया कि तालमेल कमेटी के बैनर तले स्वास्थ्य विभाग के सैकड़ों कर्मचारी हल्ला बोल प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। कोरोना काल के दौरान विभाग में एमपीएचडब्ल्यू कैडर सहित 1500 समाप्त किए गए पदों की बहाली, पुरानी पेंशन नीति बहाली, एचसीएमएस एसोसिएशन हरियाणा द्वारा लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने, एनएचएम कर्मचारियों को सभी भत्ते और लाभ प्रदान करने, कच्चे और आउटसोर्स पर लगे कर्मचारियों को नियमित करने, समान काम समान वेतन नीति लागू करने और सातवें वेतन आयोग की विसंगतियां दूर करने सहित आदि मांगे शामिल हैं। सरकारी विभागों में निजीकरण, पीपीपी माडल और बड़े पूंजीपतियों के हवाले किए जाने की नीतियों का विरोध किया जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न श्रेणियों की एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और हल्ला बोल कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आश्वासन दिलाया। मीटिग में एचसीएमएस एसोसिएशन प्रधान डा. राजीव डाबला, आयुष विभाग एसोसिएशन की डा. मोनिका बांगा, बायोलाजिस्ट डा. रमेश पूनिया, एमपीएचई एसोसिएशन के ब्लाक प्रधान प्रदीप कुमार, सचिव पवन यादव, कैशियर सतीश कुमार, उप प्रधान सुनील गुज्जर, राजकुमार, बजरंग सोनी, स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ के सदस्य हेल्थ इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह, जितेंद्र मलिक, नर्सिंग आफिसर जिला प्रधान सुदेश हुड्डा, एनएचएम एसोसिएशन के जगत बिसला, एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मासिस्ट आफ हरियाणा के रमेश कुमार, आरएनटीसीपी एसोसिएशन के बलजीत नैन, रेडियोग्राफर एसोसिएशन के टीकू राम, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ की वरिष्ठ उप प्रधान सोना देवी, मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के दलबीर गिल, जसवीर सानेवाल, एमपीएचडब्ल्यू परमजीत, अनूप सिंह, मंगल सिंह सहित आदि पदाधिकारी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी