महिलाओं की ब्लैकमेलिग से तंग हेयर ड्रेसर ने जहर खाकर दी जान

दो महिलाओं की कथित ब्लैकमेलिग से तंग आकर बरवाला में हेयर ड्रेसर की दुकान चलाने वाले युवक ने जहर खाकर दी जान।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:07 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:07 AM (IST)
महिलाओं की ब्लैकमेलिग से तंग हेयर ड्रेसर ने जहर खाकर दी जान
महिलाओं की ब्लैकमेलिग से तंग हेयर ड्रेसर ने जहर खाकर दी जान

संवाद सहयोगी, बरवाला : दो महिलाओं की कथित ब्लैकमेलिग से तंग आकर बरवाला में हेयर ड्रेसर की दुकान करने वाले युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। घटना बरवाला की पुरानी सब्जी मंडी वाली गली की है। पुलिस मौके पर पहुंची तो गुंजन हेयर ड्रेसर नामक दुकान में विकास का शव फर्श पर पड़ा था। विकास ने जहरीला पदार्थ निगलने से पूर्व इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल की। जिसमें उसने बरवाला की दो महिलाओं पर कथित रूप से ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। दोनों महिलाए जेठानी व देवरानी है। इतना ही नहीं उसने एक महिला की फोटो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर रखी है। आदमपुर तहसील के गांव चब्बरवाल निवासी मृतक के भाई सीताराम के बयान पर दोनों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

90 हजार लेने के बाद भी और पैसे की कर रही थी मांग

सीताराम ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई विकास अविवाहित था और करीब तीन साल से बरवाला के साथ लगते नया गांव में रहता था। बरवाला में पुरानी सब्जी मंडी वाली गली में गुंजन हेयर ड्रेसर के नाम से दुकान करता था। उसे उसके भाई ने कुछ दिन पहले बताया था कि बरवाला की दो महिलाएं उससे 90 हजार रुपए ले चुकी हैं और बार बार पैसे की मांग कर रही हैं। भाई की बात को सुनकर उसने उसे समझाया था कि कोई गलत कदम नहीं उठाना। विकास ने फैमिली के वाट्सएप ग्रुप में एक वीडियो डाल रखी थी। जिसमें वह उपरोक्त दोनों महिलाओं से परेशान होकर आत्महत्या करने बारे कह रहा है। इसके बाद वह चचेरे भाई तथा गांव के पूर्व सरपंच को साथ लेकर जब बरवाला पहुंचा तो वहां पर वह दुकान में लेटा हुआ था और दुकान से जहर खाने जैसी बदबू आ रही थी।

chat bot
आपका साथी