मिडा स्कूल के वार्षिक खेलकूद में ग्रीन हाऊस ने मारी बाजी

गांव बगला स्थित मोगा देवी मिडा मेमोरियल स्कूल में चल रही थी प्रतियोगिता।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Nov 2021 07:16 PM (IST) Updated:Fri, 12 Nov 2021 07:16 PM (IST)
मिडा स्कूल के वार्षिक खेलकूद में ग्रीन हाऊस ने मारी बाजी
मिडा स्कूल के वार्षिक खेलकूद में ग्रीन हाऊस ने मारी बाजी

फोटो : 22

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर: गांव बगला स्थित मोगा देवी मिडा मेमोरियल स्कूल में चल रही तीन दिवसीय अंतर विद्यालयी खेल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग में रवि, श्वेता, एंजल, मोहित, अक्षर, साक्षी, नितिन, तनुष्का को सर्वश्रेष्ठ धावक के ताज से नवाजा गया। समापन पर मुख्यातिथि के तौर पर राजेश बंसल व रेखा बंसल ने शिरकत की तो वहीं स्कूल प्रबंधक अशोक कुमार मिडा व सारिका मिडा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। आए हुए अतिथियों का स्वागत निदेशक एमसी जोशी, प्रधानाचार्य डा. मैथ्यू वर्गिस व उप प्रधानाचार्या आलोकिता शर्मा ने किया। प्रतियोगिता के समापन पर विद्याथियों द्वारा स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रतियोगिता के 19 आयु वर्ग की 400 मीटर दौड़ में आदित्य व श्वेता प्रथम रहे। इसी आयु वर्ग की 800 मी बाधा दौड़ में दिपेश व दीपिका ने प्रथम, 1500 मी. दौड़ में आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में नेहा व रवि ने प्रथम रहें वहीं ऊंची कूद में सुनिधि व सचिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 16 आयु वर्ग में 400 मी. की दौड़ में राजकुमार तथा उज्ज्वल ने प्रथम, 1500 मी. दौड़ में जतिन ने प्रथम, 200 मी दौड़ में नितिन व उज्ज्वल प्रथम रहें वहीं बाधा दौड़ में प्रमोद ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसी आयु वर्ग में लंबी कूद में नितिन व एंजल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में अभिभावक गण के लिए विशेष रोचक खेल गतिविधियां रखी गई। सपूर्ण खेल गतिविधियों व उपलब्धियों को देखते हुए हरा सदन को सर्वोत्तम सदन घोषित किया गया।

chat bot
आपका साथी