बड़वा में जलझूलनी एकादशी पर भगवान कृष्ण की निकाली गई भव्य शोभायात्रा

खंड के गांव बड़वा में जलझूलनी एकादश पर निकली शोभायात्रा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 11:13 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 11:13 PM (IST)
बड़वा में जलझूलनी एकादशी पर भगवान कृष्ण की निकाली गई भव्य शोभायात्रा
बड़वा में जलझूलनी एकादशी पर भगवान कृष्ण की निकाली गई भव्य शोभायात्रा

फोटो कैप्शन 17 एच आई एस 40

सुभाष पंवार सिवानी मंडी

खंड के गांव बड़वा में जलझूलनी एकादशी के मौके पर गांव में एक विशाल भगवान कृष्ण की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें गांव के हजारों धर्म प्रेमी शामिल हुए -जानकारी के अनुसार गांव बड़वा के रघुनाथ मंदिर स्वर्गीय सत्यनारायण शर्मा के आवास पर बने मंदिर से हर साल भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के मौके पर जलझूलनी एकादशी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस जलझूलनी एकादशी महोत्सव में गांव के हजारों धर्म प्रेमी शिरकत करते हैं। गांव बड़वा में जलझूलनी एकादशी महोत्सव चला रहा है जिसको गांव के लोग बखूबी निभा रहे हैं गांव के रघुनाथ मंदिर, चौधरी वालों का मंदिर जो कि स्वर्गीय पंडित सत्यनारायण शर्मा के घर में बना है, कृष्णा शर्मा के बना मंदिर राधा कृष्णा गोशाला मंदिर व केसिरया जोहड मंदिर सिहत पांच भव्य शोभायात्रा भगवान कृष्ण की निकाली जाती है जिसमें गांव के हजारों धर्म प्रेमी इस शोभायात्रा में शामिल होते हैं और हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारे लगाते हुए मंदिर से लेकर के केसरिया जोहर पहुंचते हैं। इस बारे में गांव बड़वा के धर्म प्रेमी सुरेश शर्मा बताते हैं कि गांव में यह परंपरा सैकड़ों वर्षो से चली आ रही है और गांव बड़वा एक छोटी काशी के रूप में जाना जाता है जिस प्रकार से भिवानी को छोटीकाशी कहा जाता है उसी प्रकार से सिवानी उपमंडल में गांव बड़वा को छोटीकाशी धर्म नगरी के नाम से जाना जाता है और यही कारण है कि गांव में साल में सैकड़ों धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होता है जिसमें गणगौर व झलझूलीनी एकादशी एक विशेष त्योहार है जिसमें गांव के सभी लोग एकजुट होकर के शामिल होते हैं। किन मंदिरों से निकलती है शोभायात्रा

गांव बड़वा में जलझूलनी एकादशी पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा गांव के रघुनाथ मंदिर ,चौधरी वालों का मंदिर, कृष्णा बाई का मंदिर केसरिया जोहर मंदिर, व गौशाला से भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है जो कि एक साथ केसरिया जोहड़ पर पहुंचती है और धर्म प्रेमी द्वारा यात्रा में शामिल लोगों का जोरदार स्वागत किया जाता है

क्या कहना है ग्रामीणों का

जलझूलनी एकादशी पर गांव बड़वा में निकाले जाने वाली भव्य शोभायात्रा के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि मान्यता है कि जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था और जलझूलनी एकादशी के दौरान मां यशोदा भगवान श्री कृष्ण के वस्त्र धोने के लिए तथा साथ ही जलवा पूजन महोत्सव के रूप में इसे मनाया जाता है , ग्रामीणों ने बताया कि गांव बड़वा में यह महोत्सव पिछले करीबन 100 सालों से मनाया जा रहा है गांव में इसकी अटूट मान्यता है ,लोगों का यह भी कहना है कि इस कुआं पूजन महोत्सव में शामिल होने वाले धर्म प्रेमियों की मनोकामना पूर्ण होती है। इस मौके पर चौधरी मंदिर के पुजारी अजय शर्मा ,रघुनाथ मंदिर के पुजारी सुनील शर्मा ,कृष्णाबाई मंदिर की पूजारन कृष्णा शर्मा, केसरिया जोहर मंदिर के पुजारी इंद्रसेन शर्मा व राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी सज्जन शर्मा के अलावा गांव के सैकड़ों धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी