गेहूं की ज्‍यादा आवक से हिसार में मंडियां ओवरलोड, क्षमता से 4 गुणा तक आ रही फसल, उठान धीमा

अब तक जिला की मंडियों में 4 लाख 77 हजार 841 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है जबकि 4 लाख 42 हजार 676 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। गेहूं की पैदावार अच्छी होने से मंडियों में पहुंच रही है लेकिन मंडियों की केपेसिटी कम है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 01:31 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 01:31 PM (IST)
गेहूं की ज्‍यादा आवक से हिसार में मंडियां ओवरलोड, क्षमता से 4 गुणा तक आ रही फसल, उठान धीमा
हिसार मंडी की केपेसिटी 3 हजार मीट्रिक टन की है जबकि 16 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं आ चुकी

हिसार, जेएनएन। जिला में इस बार बंपर पैदावार गेहूं की हुई है और फसल लेकर किसान मंडियों में पहुंच रहे हैं। लेेकिन मंडियों की क्षमता कम है जबकि आवक ज्यादा हो रही है। ऐसे में क्षमता से चार गुणा तक आवक होने के कारण जहां एक ओर किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर मार्केट कमेटी के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी दिक्कतें हो ही है। अब तक जिला की मंडियों में 4 लाख 77 हजार 841 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है जबकि 4 लाख 42 हजार 676 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। गेहूं की पैदावार अच्छी होने से मंडियों में पहुंच रही है लेकिन मंडियों की केपेसिटी कम है। ऐसे में इस बार परेशानियां सामने आ रही है।

हिसार मंडी की केपेसिटी 3 हजार मीट्रिक टन की है जबकि अब तक 16 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं की आवक दर्ज की जा चुकी है। इसी प्रकार बालसमंद मंडी की केपेसिटी 100 मीट्रिक टन की है जबकि आवक 1542 मीट्रिक टन हो चुकी है। इतना ही नहीं कैमरी मंडी की भी 100 मीट्रिक टन की क्षमता है लेकिन आवक 418 मीट्रिक टन दर्ज हुई है। यही स्थिति हांसी की मंडियों की भी है। हांसी मंडी की केपेसिटी 1800 मीट्रिक टन है और यहां 38 हजार 277 मीट्रिक टन की आवक है। सिसाय और घेराय मंडी की भी 300-300 मीट्रिक टन की क्षमता है लेकिन हांसी सिसाय में 4 हजार 988 और घेराय मंडी में 2 हजार 747 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है। यही स्थिति जिला की अन्य मंडियों की भी है।

27 हजार से ज्यादा किसानों के लिए जारी हुए 58 हजार 767 गेट पास

जिला की मंडियों में अब तक 29 हजार 71 किसान अपनी फसल लेकर आ चुके हैं। इन किसानों के लिए 58 हजार 767 गेट पास जारी हुए हैं। इतना ही नहीं मार्केट कमेटी अधिकारियों ने शैड्यूल किसानों के साथ-साथ बिना शैड्यूल आने वाले किसानों को भी लौटाने की बजाय ना केवल आवक दर्ज की बल्कि खरीद भी हुई। कहा गया था कि किसानों को एसएमएस आएगा और उसी दिन किसान गेहूं का स्टॉक लेकर आ सकते हैं। लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे किसान भी आए हैं जिनका शैड्यूल नहीं था लेकिन फिर भी आ गए।

ऐसे में मार्केट कमेटी अधिकारियों ने इन किसानों को लौटाने की बजाय उनकी गेहूं आवक में दर्ज की और गेट पास काटकर खरीद भी की। जिला की मंडियों में अब तक कुल 58 हजार 767 गेट पास कटे। एजेंसियों ने 4 लाख 42 हजार 676 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली गई है। इनमें से एजेंसियों ने 4 लाख 42 हजार 676 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली गई है। अब तक गेहूं के 52 लाख, 24 हजार 882 बैग तैयार कर लिए गए हैं। इनमें से 27 लाख 71 हजार 794 बैग का उठान भी किया जा चुका है।

शुरू कर दी है खरीद : डीएमई

दो दिन के ब्रेक के बाद सोमवार से दोबारा खरीद शुरू कर दी गई है। मंडियों की क्षमता से ज्यादा गेहूं आ रहा है लेकिन हम व्यवस्था बना रहे हैं और किसी भी किसान को परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

- साहब राम, डीएमई, मार्केट कमेटी, हिसार।

chat bot
आपका साथी