1338 अस्थाई स्कूलों का एक्सटेंशन लेटर जारी करे सरकार : कुंडू

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने उठाई मांग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 06:54 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 06:54 PM (IST)
1338 अस्थाई स्कूलों का एक्सटेंशन लेटर जारी करे सरकार : कुंडू
1338 अस्थाई स्कूलों का एक्सटेंशन लेटर जारी करे सरकार : कुंडू

- हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने उठाई मांग

-अस्थाई परमिशन व एग्जिस्टिग स्कूलों को एकमुश्त मान्यता देने की उठाई मांग

जागरण संवाददाता, हिसार: प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा ने प्रदेश के 1338 अस्थाई स्कूलों में पढ़ रहे लाखों बच्चों का भविष्य बचाने के लिए जल्द से जल्द संबंधित स्कूलों का एक्सटेंशन लेटर जारी करने की मांग की है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि प्रदेश में 3200 ऐसे स्कूल हैं, जो अस्थाई मान्यता प्राप्त हैं, जिनको लगातार 15 से 20 वर्षों से हर वर्ष एक एक स्कूलों की एक्सटेंशन मिलती रही है, लेकिन किसी भी सरकार ने इनका स्थाई समाधान नहीं किया। पिछले सत्र में 1338 अस्थाई मान्यता वाले स्कूल बच गए थे, जिनको एक वर्ष की एक्सटेंशन दी गई। इन स्कूलों की अवधि भी 31 मार्च 2021 को समाप्त हो गई है। इन स्कूलों में पहली से 12वीं तक लाखों बच्चे पढ़ रहे हैं। विशेष तौर पर दसवीं व 12वीं कक्षा के लगभग 80 हजार बच्चे इन स्कूलों में अध्ययनरत है। प्रदेशाध्यक्ष कुंडू ने कहा कि शिक्षा बोर्ड भिवानी ने स्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों के संबंद्धता आवेदन पत्र व निरंतरता शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि नौ नवंबर निर्धारित की थी, लेकिन अस्थाई स्कूलों की संबंद्धता नहीं करवाई जा रही है। इन स्कूलों की पोर्टल आईडी बंद है, क्योंकि शिक्षा विभाग ने अभी तक इन स्कूलों की मान्यता नहीं बढ़ाई है। इसके चलते ये स्कूल बोर्ड संबंद्धता फार्म भरने से वंचित है। उन्होंने मांग की कि इन अस्थाई स्कूलों का एक्सटेंशन लेटर जल्द से जल्द जारी किया जाए, ताकि इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। कुंडू ने कहा कि सैंकड़ों स्कूलों की फाइलें पिछले तीन वर्षों से शिक्षा निदेशालय पंचकुला में एग्जिस्टिग सूची में नाम डलवाने के लिए लंबित पड़ी है, जिसके कारण ये स्कूल पुराने नियमों के अनुसार मान्यता की फाइल लगाने से वंचित है। इसलिए विभाग एक्जिस्टिग सूची भी तुरंत जारी करें। कुंडू ने कहा कि इन मांगों को लेकर प्राइवेट स्कूल संघ का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही 11 नवंबर को शिक्षा सदन पंचकुला में शिक्षा निदेशक से मिलेगा। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री से मुलाकात करते हुए उक्त मांगों को प्रमुखता के साथ उठाएगा।

chat bot
आपका साथी