अग्रोहा को उप-तहसील का दर्जा दे सरकार : बजरंग गर्ग

अग्रोहा मेडिकल कालेज में हर रोज हजारों मरीज इलाज करवाने आते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:43 PM (IST)
अग्रोहा को उप-तहसील का दर्जा दे सरकार : बजरंग गर्ग
अग्रोहा को उप-तहसील का दर्जा दे सरकार : बजरंग गर्ग

फोटो : 11

संवाद सहयोगी, हांसी : अग्रोहा मेडिकल कालेज में हर रोज हजारों मरीज इलाज करवाने व लगभग पांच हजार श्रद्धालु देश के कोने-कोने से अग्रोहा धाम मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। अग्रोहा के विकास के लिए केंद्र सरकार को अग्रोहा को पर्यटन स्थल बनाना चाहिए और यात्रियों के आने-जाने के लिए अग्रोहा को रेलवे से जोड़ा जाना चाहिए। जबकि केंद्रीय रेल मंत्री द्वारा अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोड़ने की घोषणा की हुई है और केंद्रीय वार्षिक रेल बजट में भी रेल लाइन का बजट पास हो चुका है मगर आज तक अग्रोहा को रेलवे लाइन से ना जोड़े जाने से अग्रोहा आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये बात हांसी में अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अग्रोहा बस अड्डा बनकर उसका उद्घाटन तक होने के बाद भी हरियाणा परिवहन विभाग ने अग्रोहा बस अड्डा को चालू न करने से अग्रोहा के साथ गांवों में रोष है। सरकार को अग्रोहा में बना हुआ बस अड्डा तुरंत प्रभाव से चालू करना चाहिए व हरियाणा सरकार को अग्रोहा को उप-तहसील का दर्जा देना चाहिए। अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम हांसी युवा शहरी का प्रधान व प्रदेश सचिव विनय जैन बनाया गया है और हांसी युवा इकाई संरक्षक बजरंग जैन को बनाया हैं। इस मौके पर पूर्व मंत्री व अग्रवाल सभा के प्रधान सुभाष गोयल, श्री श्याम बाबा मंदिर ट्रस्ट हांसी प्रधान जगदीश मित्तल, राहुल जैन, बजरंग जैन, बजरंग बंसल, सुनील जैन, अशोक जैन, रिकु गर्ग, मनोज गर्ग, विजय गोयल, राजेश बंसल, अनिल बंसल, विनय जैन, बजरंग जैन, सुभाष सिगला, प्रदीप दाल वाले, धनराज जैन, दर्शन जैन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी