सरकार फसल खरीद नहीं रही, व्यापारी लूट में लगे : शमशेर नंबरदार

अखिल भारतीय किसान सभा का लघु सचिवालय पर चल रहा बेमियान धरना आज भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:15 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:15 PM (IST)
सरकार फसल खरीद नहीं रही, व्यापारी लूट में लगे : शमशेर नंबरदार
सरकार फसल खरीद नहीं रही, व्यापारी लूट में लगे : शमशेर नंबरदार

फोटो : एक

जागरण संवाददाता, हिसार : अखिल भारतीय किसान सभा का लघु सचिवालय पर चल रहा बेमियादी धरना शुक्रवार को 179वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता दिलबाग सिंह गिल व महेन्द्र सिंह नंबरदार ने संयुक्त रूप से की। धरने का संचालन जिला सचिव सतबीर धायल ने किया। किसानों को संबोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने कहा कि खरीफ 2020 भारी ओलावृष्टि व जलभराव से पूरे जिले में फसल बर्बाद हो गई थी। सरकारी गिरदावरी के अनुसार बगैर बीमा किसानों का 284 करोड़ रुपया मुआवजा बना था व बीमा के 10 हजार करोड़ से ज्यादा मुआवजा था परंतु आज तक एक पैसा भी मुआवजे का किसानों को नहीं मिला। सितंबर 2021 में भारी वर्षा से जिला में कपास, मूंग, गवार, बाजरा व सब्जियां पूर्ण रुप से बर्बाद हो गई परंतु उनकी गिरदावरी आज तक नहीं हुई है। वर्तमान सरकार द्वारा किसानों की फसल खरीद बिल्कुल नहीं करने के कारण आज व्यापारी जीरी, बाजरा, मूंग आदि फसलों को मनमर्जी भाव लगाकर लूट रहे हैं। मूंग 2200 से 3000 रुपये प्रति क्विटल, बाजरा 1100 से 1300 रुपये बिक रहे हैं। इसी प्रकार जीरी में भी भारी लूट हो रही है। इसके विरोध में किसान अपना आंदोलन तेज करेंगे। धरने को रमेश सैनी, सूबेसिंह बूरा, दिनेश सिवाच, कृष्ण कुमार सांवत, बलराज, नरेंद्र मलिक, संदीप धीरणवास, समुंद्र नम्बरदार, संदीप सिवाच, दलबीर किरमारा, ओमप्रकाश शर्मा, राजेन्द्र भारती, बदन सिंह भर्री, सतबीर राजली, रामधन, सुदर्शन कंवारी, ऋषिकेश राजली, बलवंत फोगाट, विरेन्द्र बागौरिया, रामफल लोहान आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी