खुशखबरी, सिरसा-तिलकब्रिज हरियाणा एक्सप्रेस पूरी तरह से होगी अनारक्षित, सिर्फ AC कोच रहेंगे आरक्षित

कोरोना काल के बाद संचालित हरियाणा एक्सप्रेस ऐसी पहली गाड़ी होगी जिसमें 2 एसी चेयर कार आरक्षित व बाकी सभी डिब्बे अनारक्षित होंगे। इसके साथ ही इसमे MST पास भी लागू होगा जिससे हज़ारो दैनिक यात्रियों को फायदा होगा।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 09:12 AM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 09:12 AM (IST)
खुशखबरी, सिरसा-तिलकब्रिज हरियाणा एक्सप्रेस पूरी तरह से होगी अनारक्षित, सिर्फ AC कोच रहेंगे आरक्षित
सिरसा-तिलकब्रिज हरियाणा एक्सप्रेस 2एसी को छोड़कर पूरी तरह से होगी अनारक्षित।

जागरण संवाददाता, सिरसा। हरियाणा में ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। अब सिरसा-तिलकब्रिज हरियाणा एक्सप्रेस पूरी तरह से अनारक्षित होगी। ऐसे में कोरोना काल के बाद ये पहली ऐसी ट्रेन होगी जिसमें 2 एसी चेयर कार आरक्षित व बाकी डिब्बे अनारक्षित होंगे। इसके अलावा रोजाना ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एमएसटी पास लागू होगा। इससे पहले यह ट्रेन आरक्षित थी जिसके चलते यात्रियों को पहले सीट बुक करवानी पड़ती थी। लेकिन अब बिना एडवांस बुकिंग के स्टेशन से टिकट लेकर यात्रा की जा सकेगी।

2एसी को छोड़कर बाकी सभी डिब्बे होंगे अनारक्षित

हरियाणा एक्सप्रेस के यात्रियों को टिकट संबंधी हो रही परेशानी को देखते हुए गत दिनों  सिरसा की सांसद  सुनीता दुग्गल  ने हरियाणा एक्सप्रेस को कोरोना काल से पहले की तरह पूर्णतया अनारक्षित संचालन के लिए  रेलमंत्री , प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, रेलवे बोर्ड व प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर को पत्र लिख कर आग्रह किया था। जिसे रेलवे मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है। कोरोना काल के बाद संचालित हरियाणा एक्सप्रेस ऐसी पहली गाड़ी होगी जिसमें 2 एसी चेयर कार आरक्षित व बाकी सभी डिब्बे अनारक्षित होंगे। इसके साथ ही इसमे MST पास भी लागू होगा जिससे हज़ारो दैनिक यात्रियों को फायदा होगा। 

इन्हें मिलेगा फायदा

रेलवे की ओर से लिया गया ये फैसला उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होगा जो रोजाना ट्रेन में सफर करते है।जिसमें सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, कोसली, झाड़ली व दिल्ली-रेवाड़ी के दैनिक यात्रियों समेत सभी लोगो को फायदा होगा। इससे पहले यह ट्रेन आरक्षित थी जिसके चलते यात्रियों को सीट बुक करवानी पड़ती थी नहीं अब अना रक्षित होने के बाद ट्रेन में बिना एडवांस बुकिंग की स्टेशन से टिकट लेकर यात्रा की जा सकेगी। इसके साथ ही लंबे समय से रेल यात्रियों की मांग थी कि ms.t. पास की सुविधा दोबारा शुरू की जाए इस ट्रेन में mst पास लागू होने से आम यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।

chat bot
आपका साथी