एक पुलिस में तो दूसरा भाई फ़ौज में डयूटी पर थे तैनात, अग्रोहा में घर से गहने, नकदी चुरा ले गए बदमाश

चोर आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस नाइट कर्फ्यू के नाम पर व्यस्त हैं वहीं चोर अपनी कार्रवाई में जुटे हुए हैं। गत रात्री अग्रोहा के गांव कालीरावण में चोर घर में घुसकर वहां से नगदी और सोने व चांदी के आभूषण चुरा ले गए।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 02:02 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 02:02 PM (IST)
एक पुलिस में तो दूसरा भाई फ़ौज में डयूटी पर थे तैनात, अग्रोहा में घर से गहने, नकदी चुरा ले गए बदमाश
हिसार में पुलिसकर्मी और सेना का जवान ड्यूटी पर थे और पीछे से घर में चोरी हो गई

हिसार/अग्रोहा, जेएनएन। हिसार में अग्रोहा क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोर आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।  जहां पुलिस नाइट कर्फ्यू के नाम पर व्यस्त हैं वंही चोर अपनी कार्रवाई में जुटे हुए हैं। गत रात्री अग्रोहा के गांव कालीरावण में चोर एक घर में घुसकर वहां से नगदी और सोने व चांदी के आभूषण चुरा ले गए। पीड़ित कालीरावण निवासी सूरज ने बताया कि वह मानेसर  पुलिस विभाग में कमांडो पद पर कार्यरत है।

जबकि उसका भाई संदीप जट सिख रेजीमेंट यूनिट फौज में चल तैनात है। दोनों भाई अपनी अपनी ड्यूटी पर थे कि गत रात्रि उनके घर चोरों ने घुसकर वहां सामान चुरा लिया पीड़ित ने बताया कि रात करीब 1 बजे उसकी मां ने किसी के कदमों की आहट सुनी जब देखा तो दरवाजा बंद था। दाएं बाएं देखने पर उन्हें कोई नजर नहीं आया तो उसकी मां पत्नी भाभी व परिवार के अन्य सदस्य सो गए।

लेकिन जब सुबह उठकर देखा तो मेन गेट के दरवाजे की खिड़की खुली हुई थी और दूसरे कमरे में जाकर देखा तो अलमारियां खुली पड़ी हुई थी। वहां रखा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। अलमारी में रखे करीब 10 से 15 तोले सोने के आभूषण 5 से 6 तोले चांदी के आभूषण और अलमारी में रखे लाखों रुपए की नगदी वहां से चोर चुरा ले गए।

बता दें कि दो दिन पहले ही अग्रोहा चौक पर अज्ञात 6 दुकानों के ताले तोड़कर वंहा से इन्वर्टर,बैटरी व नकदी आदि उड़ा चुके हैं। लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नही लगा है। कालीरावण चोरी मामले की शिकायत पीड़ित परिवार ने अग्रोहा थाने में दी है जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

chat bot
आपका साथी