उत्तर पुस्तिका चेकिग का बहिष्कार के मामले में जीजेयू ने लिया संज्ञान

उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिग का भुगतान लंबित होने पर पेपर चेकिग का बहिष्कार का मामला गर्मा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 08:39 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 08:39 AM (IST)
उत्तर पुस्तिका चेकिग का बहिष्कार के मामले में जीजेयू ने लिया संज्ञान
उत्तर पुस्तिका चेकिग का बहिष्कार के मामले में जीजेयू ने लिया संज्ञान

संवाद सहयोगी, हांसी: उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिग का भुगतान लंबित होने पर पेपर चेकिग का बहिष्कार करने पर जीजेयू प्रशासन द्वारा गुरुवार को कॉलेजों को पत्र जारी कर परीक्षा ड्यूटी करने वाले स्टाफ की लिस्ट मांगी है। वहीं, कॉलेज प्रोफेसरों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और शुक्रवार को मामले में आगामी फैसला लेने का ऐलान किया है। उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिग में करने वाले अध्यापकों का कहना है कि बीते वर्ष का लंबित भुगतान के बारे में विश्वविद्यालय में पत्र जारी किया है जबकि इस साल की ड्यूटी फीस का जिक्र पत्र में नहीं है।

बता दें कि विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं को चेक करने व अन्य बिलों का तीन सालों से भुगतान ना करने पर गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के प्रति राजकीय कॉलेज हांसी के स्टाफ का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा था। प्रोफेसरों व अन्य स्टाफ ने पेपर चेकिग का बहिष्कार कर दिया और उत्तर पुस्तिकाओं को कमरे में बंद कर चाबी प्राचार्य के हवाले कर दी थी। राजकीय कॉलेज के स्टाफ ने आरोप लगाया था कि कोरोना की आड़ में विद्यार्थियों से एग्जाम फीस, लेट फीस, सुपर लेट फीस भी ली जा रही है, जबकि कॉलेज स्टाफ को उनका मेहनताना देने से इनकार किया जा रहा है। इसके विरोध में शिक्षक व गैर शिक्षक संगठन राजकीय महाविद्यालय हांसी तथा हिसार जिले के सभी कॉलेजों ने गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार के इस फैसले का सामूहिक विरोध करते हुए पेपर चेकिग का बहिष्कार कर दिया था। जिसके बाद गुरुवार को पत्र विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेजों को पत्र भेजा गया है जिसमें पिछले साल कोरोना काल में परीक्षाओं में ड्यूटी करने वाले स्टाफ के खर्चों का ब्यौरा भेजने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षक संगठन के प्रधान शामेंद्र सिंह बामल ने कहा कि विश्वविद्यालय की तरफ से पत्र मिला है लेकिन इस साल के बिलों के बारे में उसमें जिक्र नहीं है। अन्य कॉलेज स्टाफ के साथ चर्चा करने के बाद शुक्रवार को ही इस बारे में स्टाफ के सदस्य आगामी निर्णय लेंगे।

chat bot
आपका साथी