गुजवि में डिस्टेंस के 25 कोर्सो में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

हिसार गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से ऑनलाइन फार्म भ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 06:27 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 06:30 AM (IST)
गुजवि में डिस्टेंस के 25 कोर्सो में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू
गुजवि में डिस्टेंस के 25 कोर्सो में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

जागरण संवाददाता हिसार : गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दूरस्थ शिक्षा के अंतर्गत दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है, जबकि 1000 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त होगी।

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम, अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम, पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट प्रोग्राम के कुल 25 कोर्स चलाए जा रहे हैं। सभी कोर्स डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता प्राप्त हैं। दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. एमसी गर्ग ने बताया कि पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एमएससी कम्प्यूटर साइंस, एमसीए, एमए जनसंचार, एमबीए, एमकॉम व एमएससी मैथेमटिक्स शामिल हैं। अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में बीबीए, बीए जनसंचार, बीए व बीकॉम कोर्स किए जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्सो में 13 कोर्स हैं, जिनमें पीजीडीसीए, एडवरटाइजिग एंड पब्लिक रिलशंस, एनवायरमेंटल मेनेजमैंट, बेकरी साइंस एंड टेक्नोलॉजी, काउंसलिग एंड बिहेवियर मोडिफिकेशन, इंडस्ट्रीयल सेफ्टी मेनेजमैंट, एनवायरमेंटल लॉ में सात और मैनेजमैंट में छह क्रमश टेक्सटेशन, इंटरनेशनल बिजनेस, प्रोडक्शन एंड ऑपरेशन, मार्केटिग मेनेजमैंट, फाइनेंशियल मैनेजमैंट और ह्युमन रिसोर्स मेनेजमैंट के पीजी डिप्लोमा शामिल है। विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष सर्टीफिकेट प्रोग्राम इन स्वामी विवेकानंद स्टडीज भी शुरू किया गया है।

chat bot
आपका साथी