जीजेयू की अजीब कोविड गाइडलाइन, नियमित आनलाइन तो दूरस्थ आफलाइन करवा रहे परीक्षा

आफलाइन परीक्षा के लिए बाहरी राज्यों से बुलाए विद्यार्थी कोविड नियमों की उड़ी धज्जियां

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:51 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:51 AM (IST)
जीजेयू की अजीब कोविड गाइडलाइन, नियमित आनलाइन तो दूरस्थ आफलाइन करवा रहे परीक्षा
जीजेयू की अजीब कोविड गाइडलाइन, नियमित आनलाइन तो दूरस्थ आफलाइन करवा रहे परीक्षा

-आफलाइन परीक्षा के लिए बाहरी राज्यों से बुलाए विद्यार्थी, कोविड नियमों की उड़ी धज्जियां

- आधे घंट की देरी से शुरू हुआ मास कम्युनिकेशन का पेपर, एक घंटे तक केंद्र पर बत्ती गुल जागरण संवाददाता, हिसार : कोरोना की दूसरी लहर को लेकर देश के ज्यादातर विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में आनलाइन परीक्षा हुई। इसी श्रेणी में हिसार का गुरु जंभेश्वर तकनीकि एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय भी शामिल रहा। हाल ही में नियमित कोर्स की आनलाइन परीक्षाएं संपन्न हुई, मगर हैरत की बात है कि जीजेयू के दूरस्थ कोर्सों की परीक्षाएं आफलाइन लेनी शुरू कर दी हैं। इसके लिए देशभर से सैकड़ों परीक्षार्थी हिसार पहुंचे हैं। सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर इन परीक्षार्थियों को तो परेशानी झेलनी ही पड़ेगी मगर कोरोना के संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। यही हाल शुक्रवार को आयोजित हुई परीक्षा में भी देखने को मिला। जहां पर कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। वहीं हिसार में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर बात करें तो बीते दो महीनों से संक्रमण कम बना हुआ है। मगर सवाल यह है कि जब नियमित परीक्षाएं आनलाइन हुई तो दूरस्थ आफलाइन क्यों ली जा रही हैं। बाहरी राज्यों से आए परीक्षार्थियों ने अपनी इसी पीड़ा को जाहिर भी किया। कोरोना ने शिक्षण संस्थानों और विद्यार्थियों की पढ़ाई को सबसे अधिक प्रभावित किया है। देश में अभी भी कई शिक्षण संस्थान ऐसे हैं जो कोविड के कारण शुरू नहीं हो पाए हैं। बड़े संस्थानों की बात करें तो दिल्ली विश्वविद्यालय में भी अभी आफलाइन पढ़ाई शुरू नहीं की गई है। मगर हरियाणा के शिक्षण संस्थानों के लिए कोविड जैसा कुछ है ही नहीं। इस परीक्षा में दिल्ली, बिहार, दक्षिण के राज्य, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से हिसार विद्यार्थी परीक्षा देने आए हैं। इतने विद्यार्थियों के आने से न तो कोई शारीरिक दूरी का पालन हो रहा है न ही केंद्र में बेहतर व्यवस्थाएं हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर आसानी से कोविड नियमों को तोड़ने जैसी स्थिति दिखाई पड़ती है। मगर जीजेयू प्रशासन को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। आनलाइन के लिए लाखों रुपये का तामझाम किया तैयार, अब आफलाइन पर ही विश्वास

पहले तो कोविड के चलते बचाव के लिए जीजेयू प्रशासन ने लाखों रुपये से परीक्षा लेने के लिए आनलाइन सिस्टम तैयार किया। मगर यह सिस्टम भी कामायाब नहीं हुआ। इस पर भी विद्यार्थियों ने सवाल खड़े कर दिए। पिछले दिनों आयोजित हुई परीक्षाओं में सैकड़ों विद्यार्थियों की यूएमसी बनाकर उन्हें फेल कर दिया गया। जिसका विद्यार्थियों ने विरोध भी किया। अब ऐसी नौबत आ गई कि आनलाइन परीक्षा बंद कर आफलाइन पर आने को मजबूर होना पड़ा। सीटिग प्लान देखने के लिए एक बोर्ड, दर्जनों विद्यार्थियों का दिखा झुंड

मास कम्युनिकेश अंतिम वर्ष की परीक्षा में धांसू रोड स्थित विजन इंस्टीट्यूट में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। शुक्रवार को यहां परीक्षा हुई तो विद्यार्थी बसों से दूर-दूर से आते दिखाई दिए। परीक्षा केंद्र के भीतर जाने पर पता चला कि जिस नोटिस बोर्ड पर सिटिग प्लान लगाया है वहां तो दर्जनों विद्यार्थी बिना किसी शारीरिक दूरी के एक दूसरे के आसपास दिखाई दिए। इसके साथ ही सिटिग प्लान भी ऐसा नहीं है कि जिससे कि दो गज की दूरी मैंटेन की जा सके। 30 मिनट बाद शुरू हुई परीक्षा

धांसू रोड स्थित परीक्षा केंद्र पर ऐसी अव्यवस्था थी कि यहां पर बहुत देर तक तो विद्यार्थियों को सिटिग प्लान ही समझ नहीं आया। वह एक कक्ष से दूसरे कक्ष में चक्कर काटते दिखाई दिए। जिसके कारण 20 से 30 मिनट बाद परीक्षा शुरू हो सकी। इसके साथ ही एक घंटे तक लाइट की यहां व्यवस्था नहीं थी तो सेंटर प्रशासन विद्यार्थियों को मास्क चढ़ाने के लिए कह रहा था। कुछ कक्षाओं में इसका परीक्षार्थियों ने विरोध भी किया।

chat bot
आपका साथी