कोरोना में डाटा एंट्री, टेस्टिग लैब के लिए जीजेयू का किया जा सकता है प्रयोग

जागरण संवाददाता हिसार कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवाओं के विस्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:19 PM (IST)
कोरोना में डाटा एंट्री, टेस्टिग लैब के लिए जीजेयू का किया जा सकता है प्रयोग
कोरोना में डाटा एंट्री, टेस्टिग लैब के लिए जीजेयू का किया जा सकता है प्रयोग

जागरण संवाददाता, हिसार : कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार तथा कोविड-19 मैनेजमैंट को लेकर उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने मंगलवार को गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय और नागरिक अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार से बैठक के दौरान विश्वविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों को लेकर चर्चा की। उपायुक्त ने कुलपति को अवगत करवाया कि कोरोना के बिगड़ते स्वरूप के मद्देनजर जिले में कोविड प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति रैपिड एक्शन टीमें, कोविड कैयर सेंटर, डाटा एंट्री, कोरोना टैस्टिग लैब स्थापित करने, लैब मैनेजमैंट सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार दिया जा रहा है ताकि भविष्य में पैदा होने वाली किसी भी चुनौती से निपटा जा सके। कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार ने कहा कि पूरा देश मिलकर कोरोना की लड़ाई लड़ रहा है। आपदा की इस घड़ी में विश्वविद्यालय प्रशासन भी जिला प्रशासन को हर संभव मदद देने के लिए तैयार है। इस दौरान कुलपति ने विश्वविद्यालय के भवनों का दौरा कर उपायुक्त को उपलब्ध संसाधनों से अवगत करवाया। इस अवसर पर उपायुक्त ने नागरिक अस्पताल परिसर का भी दौरा किया। उन्होंने वर्तमान में नागरिक अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों तथा स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव, सीएमओ डा. रत्ना भारती, डिप्टी डा. तरूण, डा अनामिका बिश्नोई सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी