जीजेयू में 32 एनसीसी कैडे्टस को सी-परीक्षा प्रमाण पत्र वितरित किए

जागरण संवाददाता हिसार गुरु जम्भेश्वर विज्ञान विश्वविद्यालय के एनसीसी कार्यालय की तरफ से एनसीसी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 11:52 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 11:52 PM (IST)
जीजेयू में 32 एनसीसी कैडे्टस को सी-परीक्षा प्रमाण पत्र वितरित किए
जीजेयू में 32 एनसीसी कैडे्टस को सी-परीक्षा प्रमाण पत्र वितरित किए

जागरण संवाददाता, हिसार : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान विश्वविद्यालय के एनसीसी कार्यालय की तरफ से एनसीसी प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के शिक्षण खंड-4 के सभागार में हुए इस समारोह में 32 एनसीसी कैडेट्स को सी-परीक्षा प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम के आयोजन में कोरोना महामारी के नियमों का पालन किया गया। एनसीसी कैडे्टस की विदाई के उपलक्ष्य में खेल प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। एनसीसी के संयोजक डा. राजीव कुमार ने प्रतिभागियों से कहा कि किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए एकता और अनुशासन अत्यंत आवश्यक है। आपस में मिल जुलकर रहना चाहिए और सबके कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। जातीय एकता, धार्मिक एकता, व्यवसायिक एकता, भाषाई एकता, अंतरराष्ट्रीय एकता आदि एकता के अनेक रूप हो सकते है। ठीक इसी प्रकार अनुशासन के बिना गृह, पाठशाला, कार्यालय, सभा, संस्था, सेना आदि में अनुशासन के बिना एक क्षण भी कार्य नहीं चल सकता। अनुशासन एक अंकुश है। जिस प्रकार अंकुश की सहायता से बिगड़े हुए हाथी भी वश में किए जा सकते हैं, उसी प्रकार अनुशासन से परिवार, समाज, देश का विकास किया जा सकता है। समारोह में आर्मी विग ब्वाएज से अनिल, मंजीत, आकाश, साजन कुमार, सचिन नागर, सुनील कुमार रोहित, मयंक मित्तल, प्रिस, ऋषभ सिंह को सी-परीक्षा प्रमाण पत्र दिए गए। आर्मी विग ग‌र्ल्स में मुस्कान शर्मा, कोमल, प्रियंका, मनीषा, शीतल, लक्ष्मी, काजल, तमन्ना, नेहा यादव, पूजा, अनंता, हिमांशी व मोनिका को सी-परीक्षा प्रमाण पत्र दिए गए। एयरविग ब्वाएज से तरूण कुमार, रिचित शर्मा, हर्सल गौत्तम व गौरव वर्मा तथा एयरविग ग‌र्ल्स में सुनीता व भावना बराड़ को एनसीसी के सी-परीक्षा प्रमाण पत्र दिए गए। समारोह को एनसीसी केयर टेकर ऑफिसर डा. अनुराग सांगवान ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मनीषा पायल, कमल, जगमोहन, संजू, डिकी, ललिता राठोर, संगीता व प्रतिभा का विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी