11 कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्राओं ने किए आवेदन

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय से डिस्टेंश से डिग्री पाने के लिए 4050 छात्राओं ने दिए आवेदन।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:21 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:21 PM (IST)
11 कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्राओं ने किए आवेदन
11 कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्राओं ने किए आवेदन

जागरण संवाददाता हिसार : गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय से डिस्टेंश से डिग्री पाने के लिए 4050 छात्राओं ने आवेदन किए हैं। इनमें से 2865 छात्रों ने फीस भी जमा करवा दी है और 1185 छात्र पंजीकरण करवा चुके हैं। बाकी छात्राओं के लिए फीस जमा करवाने के लिए 15 दिसंबर तक का समय रखा गया है। बता दें कि 30 नवंबर को डिस्टेंश के कोर्स के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन था।

बीए, एमए, बीएमास काम व एमएससी सहित 11 कोर्स में दाखिला के लिए छात्राओं ने आवेदन किए हैं। यह ओपन एंड डिस्टेंश प्रोग्राम आफलाइन सिस्टम है। इसमें कागजात जांच, एसाइनमेंट जमा कराने, पीसीपी क्लास से लेकर परीक्षा भी आफलाइन होगी। पहले कागजात जांच होगी। इसके बाद एसाइनमेंट जमा होगा। 15 दिनों तक क्लासें लगानी होगी।

इन कोर्स के लिए आवेदन आए

कोर्स - पंजीकरण - फीस - कुल

मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन - 25 - 74 - 99

एमबीए - 8 - 16 - 24

मास्टर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन - 25 - 71 - 96

एमए मास काम - 45 - 128 - 173

बीए मास काम - 28 - 53 - 81

बीए बचलैर आफ आर्टस - 472 - 1461 - 1933

बीकाम बचलैर आफ कार्मस - 218 - 118 - 336

मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन - 149 - 402 - 551

मास्टर आफ कामर्स - 93 - 259 - 352

एमए मास काम - 41 - 124 - 165

एमएससी मैथमेटिक्स - 81 - 159 - 240

आनलाइन के केवल दो कोर्स शुरू

यूजीसी के तहत आनलाइन कोर्स करने वालों के लिए राहत की बात यह है कि साल 2020-2021 दूसरे बेच के प्रक्रिया भी पूरी तरह आनलाइन है। इसके लिए कोई भी कहां से आवेदन कर सकता है। कागजात जांच, एसाइनमेंट व परीक्षा तक आनलाइन होगी। इस डिग्री को अन्य भर्तियों में भी इस्तेमाल कर सकते है, जो मान्य होगी। वरना आफलाइन डिग्री कुछ भर्ती में मान्य नहीं है।

chat bot
आपका साथी