युवती ने कोल्ड ड्रिक में नशा पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया

जिले के एक गांव निवासी 24 वर्षीय युवती ने एक युवक पर कोल्ड ड्रिक में नशा पिलाकर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:46 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:46 AM (IST)
युवती ने कोल्ड ड्रिक में नशा पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया
युवती ने कोल्ड ड्रिक में नशा पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया

जागरण संवाददाता, हिसार:

जिले के एक गांव निवासी 24 वर्षीय युवती ने एक युवक पर कोल्ड ड्रिक में नशा पिलाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत सिटी थाना में दी है। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आरोपित युवक से उसकी मुलाकात उसकी मां की बुआ की पोती की शादी में हुई थी। पीड़िता ने बताया कि एक अप्रैल 2019 को आरोपित उसके कॉलेज में आया और उसे कहा कि उसकी मां की बुआ उसे उसके कार्यालय में बुला रही है। पीड़ित युवती आरोपित पर विश्वास करके उसके साथ हिसार में उसके कार्यालय चली गई। पीड़िता ने बताया कि वहां पर आरोपित का जीजा और दो अन्य मौजूद थे। पीड़िता का आरोप है कि वहां पर आरोपित ने उसे कोल्ड ड्रिक में नशीली गोली पिला दी और उसे एक कैफे में ले जाकर वहां दुष्कर्म किया। वहीं उसकी आपत्तिजनक वीडियो भी बनाई। इसके बाद आरोपित व उसके साथी उसे कार में बिठाकर हिसार में ही एक मंदिर में ले गए। यहां पर पीड़िता से कागजात पर हस्ताक्षर करवाकर शादी की। इसके बाद आरोपित उसे हिसार में एक जगह छोड़कर चले गए। पीड़िता का आरोप है कि आरोपितों ने उसे इस बारे में किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपित उसे उसके साथ चलने का दबाव बनाता है और उसके परिवार को खत्म करने की धमकी भी देता है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। ग्रेवाल पेट्रोल पंप पर लूट के मामले में एक ओर आरोपित गिरफ्तार

जासं, हिसार: सीआईए पुलिस टीम ने 4 जून की रात हिसार रोड पर स्थित ग्रेवाल पेट्रोल पंप पर लूट के मामले में एक ओर आरोपित मंगाली निवासी करण को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थाना सदर में आईपीसी की धारा 397/506 के अंतर्गत 5 जून में गिरफ्तार किया है। आरोपित ने शिव नगर निवासी सूरज, ऋषि नगर हिसार निवासी अश्वनी उर्फ दिलदार उर्फ कृष व बल्लभगढ़ फरीदाबाद निवासी अरुण के साथ मिलकर 4 जून की रात को ग्रेवाल पेट्रोल पंप पर लूटपाट और अन्य छीना झपटी की वारदातें की थी। आरोपित कर्ण से पूछताछ जारी है। आरोपित को अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में आरोपित सूरज, अश्वनी उर्फ दिलदार उर्फ कृष, अरुण को पहले गिरफ्तार कर 4 दिन के रिमांड पर लिया था, इन्हें रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।,

chat bot
आपका साथी