गर्ग ने सरसों की खरीद आढ़तियों के माध्यम से चालू करने को लेकर मुख्यमंत्री से की बातचीत

जागरण संवाददाता हिसार हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फेड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:33 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:33 AM (IST)
गर्ग ने सरसों की खरीद आढ़तियों के माध्यम से चालू करने को लेकर मुख्यमंत्री से की बातचीत
गर्ग ने सरसों की खरीद आढ़तियों के माध्यम से चालू करने को लेकर मुख्यमंत्री से की बातचीत

जागरण संवाददाता, हिसार: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने सरसों की खरीद मंडी के आढ़तियों के माध्यम से चालू कराने व सफीदों के व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरसों की खरीद आढ़तियों के माध्यम से शुरू करा दी जाएगी और व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले अपराधी को जल्द से जल्द पुलिस द्वारा पकड़ने का आश्वासन दिया।

गर्ग ने कहा कि सरसों की खरीद मंडी के आढ़तियों के माध्यम से ना होने के कारण आढ़ती, किसान व आयल मिलों को बड़ी भारी दिक्कत आ रही है। क्योंकि सरसों आढ़तियों के माध्यम से ना बिकने से आढ़तियों को कमीशन नहीं मिलता और सरसों मिलरों को ना मिलने से आयल मिले बंद होने के कगार पर हैं। क्योंकि ना तो सरसों सरकारी एजेंसी आयल मिलरों को दे रही है ना ही किसान की सरसों मंडी में खुली बोली में बिक रही है। ना ही आयल मिल पड़ोसी राज्यों से सरसों मंगा सकता है। जब आयल मिलर सरसों ही नहीं खरीद पाएगा तो कैसे ऑयल मिल बिना सरसों अपनी मिल चला पाएगा। यह मिलरों के लिए बड़ी भारी चिता का विषय था। अब मुख्यमंत्री ने मिलों के लिए सरसों खरीद के रास्ते को खोलने की बात करने से ऑयल मिलरों के साथ-साथ मंडी आढ़ती व किसानों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी