एक माह से सेक्टर 1-4 और सेक्टर 3-5 में नहीं उठा कचरा, बढ़ रहा संक्रमण का खतरा, जिम्मेदार मौन

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की कार्यप्रणाली एक बार फिर से सवालों के घेरे में है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:10 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:10 AM (IST)
एक माह से सेक्टर 1-4 और सेक्टर 3-5 में नहीं उठा कचरा, बढ़ रहा संक्रमण का खतरा, जिम्मेदार मौन
एक माह से सेक्टर 1-4 और सेक्टर 3-5 में नहीं उठा कचरा, बढ़ रहा संक्रमण का खतरा, जिम्मेदार मौन

जागरण संवाददाता, हिसार : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की कार्यप्रणाली एक बार फिर सुर्खियों में है। एचएसवीपी के अंतर्गत चार सेक्टरों में कचरे के ढेर लगने से संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है। एक माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन सेक्टर में कूड़ा उठाने की बात तो दूर कोई कर्मचारी सफाई करने तक नहीं आया। सफाई न होने और कचरे का उठान न होने से सेक्टरों में लोगों को बीमारी फैलने का डर सताने लगा है। सेक्टर के लोगों ने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों, एचएसवीपी के अफसरों और जनप्रतिनिधियों से सफाई व्यवस्था ठीक कराने की गुहार लगाई है। इसलिए नहीं हो पा रही सफाई आरडब्ल्यूए के प्रधान ने कहा सेक्टर-1, सेक्टर-4 व 4 पार्ट-टू, सेक्टर-3 और सेक्टर-5, हाउसिग बोर्ड कॉलोनी की सफाई की व्यवस्था ठेके पर दी हुई थी। मार्च में ठेकेदार का टेंडर खत्म हो गया था। ऐसे में एचएसवीपी के अफसरों ने पुराने ठेकेदार के टेंडर की मौजूदा समय में स्थिति को देखते हुए समय अवधी नहीं बढ़ाई। वहीं टेंडर खत्म होने से पूर्व नए टेंडर की कागजी औपचारिकताएं तक पूरी नहीं की। ये भी जानें : इन सेक्टरों में करीब 75 फीसद निवासी सैनिक

आरडब्ल्यूए के प्रधान कर्नल चंद्र सिंह रेड्डू ने कहा सेक्टर 1-4 से सेक्टर 3-5 में 75 फीसद से अधिक लोग सेना से जुड़े हुए हैं। ये मकान या तो सेना में कार्यरत या रिटायर्ड सैनिकों के हैं। रिटायर्ड अफसर से लेकर सैनिक तक के यहां घर हैं। लेकिन इन्हें भी सुविधा देने के मामले में प्रशासन इतना ढीला है तो आमजन का क्या होगा। प्रशासन कचरा उठवाने का करे प्रबंध

एक अप्रैल से सेक्टर-1, सेक्टर-4 व 4 पार्ट-टू, सेक्टर-3 और सेक्टर-5, हाउसिग बोर्ड कॉलोनी में कोई सफाई कर्मी नहीं आया। एचएसवीपी के संपदा अधिकारी से लेकर विधायक, राज्य सभा सदस्य और मेयर तक से समस्या समाधान की मांग कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस है। प्रशासन कचरा उठवाने का प्रबंध करे, ताकि कचरे के कारण हमारे क्षेत्र में संक्रमण न फैल जाए।

- रिटायर्ड कर्नल चंद्र सिंह रेड्डू, प्रधान, आरडब्ल्यूए सेक्टर 3-5व सेक्टर 1-4 पार्ट टू

-------- अफसरों से करेंगे बात

सेक्टर 1-4 व सेक्टर 3-5 में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाने के लिए एचएसवीपी के अफसरों से बातचीत की जाएगी।

- अनिल जैन, पार्षद एवं चेयनमैन, (शहर की सुंदरता और सफाई व्यवस्था की सब कमेटी), नगर निगम हिसार।

chat bot
आपका साथी