डीएपी खाद की कालाबाजारी को रोकने को खोला मोर्चा

बरवाला व आसपास के क्षेत्र में डीएपी खाद की कालाबाजारी जोरों पर।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:18 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:18 PM (IST)
डीएपी खाद की कालाबाजारी को रोकने को खोला मोर्चा
डीएपी खाद की कालाबाजारी को रोकने को खोला मोर्चा

फोटो न0- 27 एचआईएस 52

संवाद सहयोगी, बरवाला : बरवाला व आसपास के क्षेत्र में डीएपी खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए किसानों ने ही कमर कसते हुए मोर्चा खोल दिया है। उन्होने स्पष्ट रूप से खाद के डीलरों व प्रशासन को भी चेतावनी दे डाली है कि अगर कोई भी डीएपी खाद की ब्लैक करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ किसान सख्त एक्शन लेंगे। इसी कड़ी में आज संयुक्त किसान मोर्चा बाडोपट्टी टोल के सदस्य राजू भगत सरसोद के नेतृत्व में बाजारों में हो रही खाद की काला बाजारी को रोकने के लिए बरवाला के सभी खाद डिस्टीब्यूटरों से मिले व चेतावनी भी दी कि अगर कोई डिस्ट्रीब्यूटर ब्लेक में खाद बेचता हुआ पकड़ा गया तो संयुक्त किसान मोर्चा बाडोपट्टी टोल कमेटी के सदस्य उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। किसानों ने बरवाला में कृषि विभाग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन भी किया तथा किसान बरवाला एरिया के एडीओ रघुबीर सिंह राणा से भी मिले। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि वह खुद खाद की काला बाजारी को रोकने के लिए लगे है। जिस दिन खाद वितरित किया जाएगा उस दिन हम अपने स्टाफ का सदस्य वहां बिठाएंगे। अगर कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर ब्लेक में खाद बेचता हुआ पकड़ा गया या किसी के पास फालतू स्टाक मिला उसका तुरंत प्रभाव से लाइंसेंस रद्द कर दिया जाएगा। इस मौके पर राजू भगत सरसोद, सरदानंद राजली, सत्यवान खेदड़, सतबीर बलोदा, रवि ब्यानाखेड़ा, काला बिसला खेदड़, प्रेमा चहल राजली, सतबीर राजली, सुधन जेवरा, प्रदीप खेदड़, लाडी सहारण, सुरेश कुमार, मास्टर धूपसिंह, कुलदीप भ्याण, इन्द्र भ्याण, ओमप्रकाश, रायसिंह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी