7 से 14 नवंबर तक राजगुरु मार्केट में चौपहिया वाहनों की एंट्री बंद

7 से 14 नवंबर तक राजगुरु मार्केट में चौपहिया वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी। इस पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने के लिए बाजार और संकरी गलियों के प्रवेश द्वारों पर गली के बीच में एक लोहे का पाइप लगा वाहनों को आवाजाही को अवरूद्ध किया जाएगा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:57 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:57 AM (IST)
7 से 14 नवंबर तक राजगुरु मार्केट में चौपहिया वाहनों की एंट्री बंद
7 से 14 नवंबर तक राजगुरु मार्केट में चौपहिया वाहनों की एंट्री बंद

जागरण संवाददाता, हिसार : 7 से 14 नवंबर तक राजगुरु मार्केट में चौपहिया वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी। इस पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने के लिए बाजार और संकरी गलियों के प्रवेश द्वारों पर गली के बीच में एक लोहे का पाइप लगा वाहनों को आवाजाही को अवरूद्ध किया जाएगा। यह बातें एसपी बलवान सिंह राणा ने राजगुरु मार्केट का दौरा करने के बाद कही। इस मौके पर एसपी के साथ निगम कमिश्नर अशोक गर्ग, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर जोगेंद्र शर्मा, एचपीएस व ट्रैफिक थाना प्रबंधक भी रहे।

एसपी ने डीएसपी जोगिद्र शर्मा, थाना प्रबंधक को आने वाले त्योहारी समय को लेकर बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ को मध्य नजर रखते हुए राजगुरु मार्केट में आने वाले नागरिकों की सुविधा के अनुसार यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए।

नगर निगम कमिश्नर अशोक गर्ग ने बताया कि दूर से राजगुरु मार्केट आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए नगर निगम हिसार द्वारा उचित स्थान पर पेड पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। ट्रैफिक प्लान को सख्ती से लागू किया जाएगा

एसपी ने कहा कि त्योहार के समय में राजगुरु मार्केट कि यातायात व्यवस्था को और अधिक सुचारू रूप से चलाने के लिए दिवाली से पहले ट्रैफिक पुलिस द्वारा बनाए गए ट्रैफिक प्लान की रिहर्सल की जाएगी और यातायात व्यवस्था में आने वाली कमियों को दूर किया जाएगा। एसपी ने राजगुरु मार्केट के दुकानदारों व व्यापारियों के साथ भी यातायात व्यवस्था की लेकर विचार विमर्श किया व उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर गौर किया। कोरोना महामारी के चलते मास्क पहनने को लेकर व्यापारियों से अपील की है कि वे खुद भी मास्क का प्रयोग करे व खरीददारी करने आने वाले नागरिकों को भी प्रोत्साहित करें। असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर

त्योहारी सीजन में मार्केट में भीड़ और अधिक बढ़ जाती है। इससे असामाजिक व शरारती तत्वों द्वारा अपराध करने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं। इसे रोकने के लिए एसपी ने सिटी थाना प्रभारी व ट्रैफिक थाना प्रभारी को पीसीआर, राइडर व पैदल गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।

बिना मास्क वालों के कटेंगे चालान

एसपी ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शनिवार को एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत बिना मास्क पहने बाहर निकलने वाले नागरिकों के चालान किए जाएंगे। चालान की राशि नहीं जमा करवाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान के तहत बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला पुलिस की 60 टीमों का गठन किया गया है।

chat bot
आपका साथी