पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल को मित्र कक्ष स्थापित

पुलिस अधीक्षक हांसी नितिका गहलोत ने मित्र कक्ष का उदघाटन किया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:34 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:34 AM (IST)
पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल को मित्र कक्ष स्थापित
पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल को मित्र कक्ष स्थापित

फोटो : 37- पुलिस अधीक्षक हांसी नितिका गहलोत ने मित्र कक्ष का उदघाटन किया

संवाद सहयोगी, हांसी : पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने को लेकर पुलिस अधीक्षक हांसी नितिका गहलोत ने मित्र कक्ष का उदघाटन किया। हांसी में शहर थाना में एक मित्र कक्ष बनाया गया है। सिटी थाना के बगल में यह मित्र कक्ष बनाया गया है। यह सिटी व सदर थाना के लिए है। मित्र कक्ष में पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में तैनात होंगे। जहां से किसी भी तरह की जानकारी व पूछताछ कर सकते हैं। आमतौर पर देखा जाता है कि आम लोग वर्दी में पुलिसकर्मी को देखकर आज भी उनके रौब से डरते हैं। कई बार तो पुलिस या पुलिसकर्मी के सख्त व्यवहार को लेकर शिकायत देने से भी डरते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगी। पुलिस थाना में किसी भी तरह की शिकायत व पूछताछ के लिए जाने से डरने वाले लोगों को अब राहत मिलेगी। मित्र कक्ष में बैठे पुलिसकर्मी एक तरह से मित्र बनकर सभी जानकारी दे सकेंगे। यहां पर योग्य पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। मित्र कक्ष में शिकायतों का पंजीकरण गुमशुदा संपत्ति की वेरिफिकेशन , साइबर कैफे, पोर्टल रजिस्ट्रेशन , तथा कम्युनिटी लाइजन यानी सामुद्रिक मेलजोल समूह में पुलिस भागीदारी लेने जैसी सुविधाएं रहेंगी । इसी प्रकार चरित्र प्रमाण पत्र, कर्मचारी नियुक्ति की वेरिफिकेशन, जागरण व अन्य कार्यक्रम आयोजन करने की अनुमति , पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट ,अथवा प्रदर्शन या धार्मिक यात्रा निकालने की अनुमति लेना शामिल है। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक विनोद शंकर व अतिरिक्त प्रभारी शहर थाना प्रभारी सुरेश कुमार भी मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी