सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन - झज्‍जर में सबसे बड़ा मुफ्त कोरोना टीकाकरण अभियान सोमवार को

डीसी श्याम लाल पूनिया ने बताया कि अब तक 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीके उपलब्ध थे किंतु 21 जून से सरकारी केंद्रों में 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए मुफ्त टीके सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 05:47 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 05:47 PM (IST)
सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन - झज्‍जर में सबसे बड़ा मुफ्त कोरोना टीकाकरण अभियान सोमवार को
झज्‍जर में कोरोना सुरक्षा कवच के लिए मेगा वैक्सिनेशन कैंप 21 जून को होगा

झज्जर, जेएनएन। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य सुरक्षा को समर्पित होकर मेगा वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन सोमवार को होने जा रहा है। पूनिया ने कहा कि सोमवार को सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन के तहत दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त टीकाकरण अभियान होगा। कोरोना रोकथाम की दिशा में कदम बढ़ाते हुए पूरे जिला में मेगा वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

डीसी श्याम लाल पूनिया ने बताया कि अब तक 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीके उपलब्ध थे, किंतु 21 जून से सरकारी केंद्रों में 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए मुफ्त टीके सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना महामारी से दूरी बनाने के लिए व स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर एक साथ मेगा वैक्सिनेशन कैंप लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में झज्जर जिला में कोरोना वैक्सिनेशन की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। सोमवार को जिले के सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत आने वाले गांव में व शहरी क्षेत्र झज्जर व बहादुरगढ़ में कई स्थानों, धार्मिक स्थानों/ धर्मशालाओं में कोरोना वैक्सिनेशन के सत्र आयोजित होंगे। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया है कि प्रत्येक व्यक्ति इस महामारी को खत्म करने में अपना पूर्ण सहयोग दें क्योकि कोरोना महामारी का टीका सभी को लगेगा तो यह महामारी जड़ से खत्म हो सकती है।

सोमवार को यहां लंगेंगे मेगा वैक्सीनेशन कैंप : सिविल सर्जन डा.संजय दहिया ने विस्तार पूर्वक बताया कि सीएचसी स्तर पर मेगा वैक्सीनेशन होगा। उन्होंने कहा कि निर्धारित टीकाकरण केंद्र पर 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोग अपने आधार कार्ड की प्रति साथ लाकर टीकाकरण प्रक्रिया में भागीदार बन सकते हैं।

सीएचसी छारा : गांव जसौर खेड़ी, खेड़ी जसौर, निलौठी, दहकौरा, आसौदा, एचपीसीएल आसौदा, डाबौदा कलां, डाबौदा खुर्द, लोवा खुर्द, नया गांव, सिद्दीपुर लोवा, नूना माजरा, सौलधा, सब सेंटर छारा 1 व सब सेंटर खरमाण, सब सेंटर मातन, मांडौठी, टांडाहेड़ी, जाखौदा, सांखौल, कसार, कानौंदा, लडरावण व बराही।

सीएचसी ढाकला : इंडो स्पेस वेयरहाउस पाटौदा, विकास पूल पाटौदा, गांव पाटौदा, तूंबाहेड़ी, धारौली, सुबाना, न्यौला, मुबारिकपुर, जटवाड़ा, गिरधरपुर, जैतपुर, बाबेपुर, सरौला, छपार, ढाकला, समसपुर माजरा, हसनपुर, सब सेंटर रईया, सब सेंटर सुलौधा, सब सेंटर डावला, गांव बाबरा, अहरी, खुड्डïन, माछरौली, दादनपुर, ऊंटलौधा।

सीएचसी दूबलधन : गांव माजरा डी, सिवाना, चिमनी, ढराणा, खेड़ीखुम्मार, खातीवास, एमपी माजरा, जहाजगढ़, वजीरपुर, बिसाहन, तलाव, गोधड़ी, अच्छेज, छुछकवास, मारौत, ग्वालिसन, सीएचसी दूबलधन, दूबलधन-दो, बाकरा, बेरी-2।

सीएचसी डीघल : गांव बरहाणा, पीएचसी भंभेवा, छोछी, मदाना खुर्द व कलां, दिमाणा, डीघल-एक व दो, धांधलान, गोच्छी, चमनुपरा, दुजाना, बिरधाना, महराणा, दौड, गुढ़ा, जौंधी, रामपुरा, गिरावड़ व सुर्खपुर।

सीएचसी बादली : सब सेंटर दरियापुर, सब सेंटर पेलपा, एचडब्लूसी सौंधी, पीएचसी बाढ़सा, सब सेंटर याकुबपुर, सब सेंटर इस्माइलपुर, छुड़ानी, दुल्हेड़ा, खेड़का गुर्जर, खेड़ी आसरा, सीएचसी बादली, गुभाना, गंगडवा, बुपनिया, कबलाना सब सेंटर व सब सेंटर व वेर हाऊस पाहसौर, सब सेंटर कलोई व बटन फैक्टरी, खुंगाई, कोट, जहांगीरपुर प्राथमिक पाठशाला।

सीएचसी जमालपुर : गांव मातनहेल, भिंडावास, बहु, खानपुर खुर्द, खोरड़ा, खानपुर कलां, सब सेंटर साल्हावास, सब सेंटर निलाहेड़ी, हरिजन चौपाल निलाहेड़ी, सेहलंगा व बिरोहड़।

बहादुरगढ़ : अर्बन प्राथमिक हेल्थ सेंटर नेता जी नगर, राम नगर, आदर्श नगर, विकास नगर, किला मौहल्ला व छोटूराम नगर।

chat bot
आपका साथी