हिसार के रोडवेज परिसर में निश्शुल्क चिकित्सा कैंप लगा

जागरण संवाददाता हिसार हिसार के रोडवेज परिसर में आज डा. भीम राव आंबेडकर की 130

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:27 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:27 AM (IST)
हिसार के रोडवेज परिसर में निश्शुल्क चिकित्सा कैंप लगा
हिसार के रोडवेज परिसर में निश्शुल्क चिकित्सा कैंप लगा

जागरण संवाददाता, हिसार : हिसार के रोडवेज परिसर में आज डा. भीम राव आंबेडकर की 130 वी जयंती पर रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर कर्मचारी नेताओं ने कर्मचारियों ने डा. भी राव की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इसी दौरान खुशी फीजियोथेरैपी सेंटर के संचालक डा. नरेश जांगडा निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें रोडवेज कर्मचारी की निशुल्क चिकित्सा जांच की गई। फीजियोथेरैपिस्ट डा. नरेश जांगडा ने बताया कि आधुनिक मशीनों द्वारा इलाज किया गया। जिसमे कर्मचारियों के गर्दन, कमर, घुटने, पीठ पांव दर्द, पैर की मौत सर्वाकल, दर्द का निशुल्क जांच की गई। रोडवेज यूनियन के वरिष्ठ नेता दलबीर किरमारा ने बताया कि आज की भाग दौड़ के जीवन में इंसान स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो गया है। स्वास्थ्य के प्रति जागरुक होना बहुत जरूरी है। डा. नरेश कुमार ने कहा कि लोगों के हरी सब्जियों का सेवन करना करना चाहिए। रोजाना एक घंटे तक सैर करनी चाहिए। इसी दौरान डा. नरेश ने रोडवेज के महाप्रबंधक राहुल मित्तल व कर्मचारी नेताओं का आभार जताया। इस मौके पर रोडवेज कर्मचारी यूनियन के नेता दलबीर किरमारा, राहुल मितल, सुरेश, सुभाष बिश्नोई, राहम सिंह बिश्नोई, केके निम्बल, सुभाष, जगदीश लाठर, कुलदीप पाबडा, सुभाष किरमारा, राजबीर पंघाल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी