42 कनाल 15 मरले जमीन बेचने के नाम पर कर ली 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी

बास तहसील के गांव खांडाखेड़ी में स्थित 42 कनाल 15 मरले जमीन बेचने के नाम पर जींद जिले के जुलाना गांव के निकट ललित खेड़ा निवासी रमेश के साथ 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का एक मामला प्रकाश में आया है। बास थाना पुलिस ने रमेश की शिकायत पर बास तहसील के 2016 में रहे तत्कालीन तहसीलदार जनवरी 2021 में नियुक्त रहे तहसीलदार खांडाखेड़ी के कानूनगो हलका पटवारी व जितेंद्र सिंह नंबरदार सहित 12 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:31 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:31 AM (IST)
42 कनाल 15 मरले जमीन बेचने के नाम पर कर ली 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी
42 कनाल 15 मरले जमीन बेचने के नाम पर कर ली 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी

संवाद सहयोगी, हांसी : बास तहसील के गांव खांडाखेड़ी में स्थित 42 कनाल 15 मरले जमीन बेचने के नाम पर जींद जिले के जुलाना गांव के निकट ललित खेड़ा निवासी रमेश के साथ 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का एक मामला प्रकाश में आया है। बास थाना पुलिस ने रमेश की शिकायत पर बास तहसील के 2016 में रहे तत्कालीन तहसीलदार, जनवरी 2021 में नियुक्त रहे तहसीलदार, खांडाखेड़ी के कानूनगो, हलका पटवारी व जितेंद्र सिंह नंबरदार सहित 12 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में ललित खेड़ा निवासी रमेश ने बताया कि पोपर्टी डीलर प्रदीप उर्फ बबला ने खांडाखेड़ी में मुन्नी देवी व यशोदा की 42 कनाल 15 मरले जमीन खरीदने के लिए 14 लाख 80 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से सौदा तय करवाया था और इस खरीद बाबत उन्होंने 8 लाख रुपये मुन्नी देवी को तथा 12 लाख रुपये यशोदा को देकर इकरारनामा लिखवा लिया था। रमेश ने बताया कि सौदा तय होते वक्त मुन्नी देवी व यशोदा ने बताया कि इस जमीन के सभी कागजात पूरे हैं और पीएनबी बैंक के एक लोन के अलावा यह जमीन हर तरह से भार मुक्त है और रजिस्ट्री से पहले वो इस लोन को भी क्लीयर कर देंगे। रमेश ने बताया कि जब उन्होंने इस जमीन की जमाबंदी निकलवाकर चैक की तो पता चला कि मुन्नी देवी ने अक्टूबर 2016 में ही अपनी ये जमीन अपने पोते अभिषेक संधु के नाम ट्रांसफर करवा रखी है और साजिश के तहत इसका इंतकाल भी करवाया हुआ है। रमेश ने बताया कि सब कुछ पता होते हुए भी मुन्नी देवी व यशोदा ने धोखे से इस जमीन का सौदा किया और इकरारनामा करके 20 लाख रुपये की राशि हड़प ली। रमेश ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने अपनी राशि वापिस मांगी तो उन्होंने पैसे वापिस देने से साफ इन्कार कर दिया और पैसे वापिस मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने रमेश की शिकायत पर मुन्नी, यशोदा, यशोदा के पति डा. सतबीर, पुत्र परमवीर सिंह, अभिषेक संधु, प्रोपर्टी डीलर प्रदीप उर्फ बबला, रविद्र, बास के दो तहसीलदार, खांडाखेड़ी के कानूनगो, हलका पटवारी व जितेंद नंबरदार के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी