लोगों को राहत, शहर को चार नई सिटी बसों की सौगात

जागरण संवाददाता हिसार शहरवासियों को चार नई सिटी बसों की सौगात मिल गई है। शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:41 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:41 AM (IST)
लोगों को राहत, शहर को चार नई सिटी बसों की सौगात
लोगों को राहत, शहर को चार नई सिटी बसों की सौगात

जागरण संवाददाता, हिसार : शहरवासियों को चार नई सिटी बसों की सौगात मिल गई है। शुक्रवार सुबह मेयर गौतम सरदाना और निगम कमिश्नर अशोक कुमार गर्ग ने निगम कार्यालय से चार नई सिटी बसों को रही झंडी दिखाकर शहर में रवाना किया। अब शहरवासी इन बसों में 5 रुपये और 10 रुपये में इन बसों में सफर कर पाएंगे। इससे उन्हें आर्थिक लाभ तो होगा ही साथ ही ऑटो रिक्शा संचालकों की ओर से मनमाने ढंग से अधिक किराए वसूली पर भी शिकंजा सका जा सकेगा। इन नई चार सिटी बसों के साथ अब हिसार में कुछ आठ सिटी बसें शहर में चली। बसों को हरी झंडी दिखाने के दौरान मेयर व कमिश्नर सहित पार्षद अनिल जैन, कविता केडिया, अनिल सैनी, मनोहर लाल, डा उमेद खन्ना, जयप्रकाश, जयवीर गु‌र्ज्जर, पिकी शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि राजू व सुशील शर्मा, सीपीओ संदीप पूनिया अधीक्षक कैलाश चंद्र व सीपीओ संदीप मौजूद रहा। ------------------

नई सिटी बसों ने पहले दिन लगाए 10-10 चक्कर, निगम पहुंचे ऑटो रिक्शा यूनियन प्रधान चार नई सिटी बसों ने पहले दिन शहर में अपने अपने रूट पर 10-10 चक्कर लगाए। इस दौरान बस स्टाफ के चेहरे पर भी खुशी साफ झलक रही थी। कारण था बसों को पहले दिन शहरवासियों का पूरा स्पोट मिला। लोगों ने ऑटो की बजाए इन बसों में सफर को प्राथमिकता दी। सीपीओ संदीप कुमार ने बताया कि सभी बसों को पूरी सवारी मिली। 22 सीटर बसों में सर्वाधिक सवारी कैंट रूट की मिली। इस रुट पर बस सवारीसे भरी हुई थी। जबकि शहर के करीब 50 फीसद ऑटो तो इसी रूट पर चलते है। ऐसे में पहले ही दिन ऑटो संचालकों की चिता सिटी बसों के कारण बढ़ गई। उधर हरियाणा भाई चारा ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान मान सिंह दुग्गल नगर निगम की सीपीओ ब्रांच में पहुंचे और सिटी बसों के कारण ऑटो रिक्शा संचालकों को आने वाले आर्थिक नुकसान के बारे में प्रशासन को अवगत करवाते हुए मांग की कि सिटी बसें स्टोपेज से ही सवारी बैठाए।

-----------------------------------------

बस स्टैंड ने इन रूटों पर चलाई जाएंगी सिटी बसें

बस स्टैंड से तोशाम बाइपास

बस स्टैंड से हिसार कैंट

बस स्टैंड से रायपुर स्टेशन

---------------------------------

नई सिटी बसों के ये रहेंगे स्टोपेज

बस स्टैंड से ये है रूट, कितनी चलेगी बसें, रूट में स्टॉपेज, किराया

- बस स्टैंड से आधार अस्पताल, एक बस, नोगोरी गेट, पारिजात चौक, आईजी चौक, मटका चौक, कैंप चौक, टाउन पार्क, डाबड़ा चौक, जिदल चौक, जिदल अस्पताल और आईटीआई चौक। कैंप चौक 5 रुपये, आगे 10 रुपये।

- बस स्टैंड से हिसार कैंट, एक बस, लक्ष्मी बाई चौक, जाट कॉलेज, मटका चौक, कैंप चौक, टाउन पार्क, डाबड़ा चौक, मॉडल टाउन, अर्बन एस्टेट-टू, जिदल चौक, विद्युत नगर, जिदल पुल, सातरोड खुर्द, सेक्टर 27-28, महाराणा प्रताप चौक। स्टेशन चौक 5 रुपये, आगे 10 रुपये।

- बस स्टैंड से रायपुर, दो बस, बरवाला चुंगी, ऑटो मार्केट, पड़ाव चौक, जहाजपुल चौक, जलेबी चौक, नई सब्जी मंडी, मिलगेट, सेक्टर 1-4 रोड चौक, ग्लोबल सिटी। पड़ाव चौक 5 रुपये, आगे 10 रुपये।

-------------------------------------

ये है किराया :

- सिटी बसों का न्यूनतम किराया 5 रूपये और अधिकत्तम किराया 10 रुपये प्रति सवारी - ऑटो रिक्शा किराया - 20 रुपये प्रति सवारी ------------------------------

---------------------------------------------------

मौजूदा समय में इन तीन रूटों पर साल 2018 से चल रही है चार सिटी बसें

बस स्टैंड से आधार अस्पताल - एक बस

बस स्टैंड से हिसार कैंट - एक बस

बस स्टैंड से आजाद नगर - दो बस

------------------------------------------------

पार्षद ने दो रूटों पर ओर नई सिटी बसें चलाने की कि मांग

वार्ड-1 के पार्षद अनिल जैन उर्फ टीनू जैन ने मेयर गौतम सरदाना और निगम कमिश्नर अशोक गर्ग से आग्रह किया कि जिस प्रकार शहर में चार रूटों पर नई सिटी बस सर्विस शुरु की है। उसी प्रकार बगला रोड और सिरसा रोड पर निगम दायरें तक दो नई सिटी बसें चलाई जाए। जिसमें बगला रोड पर आरएस कॉलोनी और सिरसा रोड पर भगत सिंह कॉलोनी तक सिटी बस सर्विस शुरु करने की मांग की।

-------------------------

वर्जन : निगम ने काफी समय से सिटी बस सर्विस चलाने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही थी। कोविड-19 के चलते अब चार नई सिटी बस सर्विस शुरु की है। जनता को सरकार की ओर से चलाई गई नई सिटी बसों से काफी आर्थिक लाभ होगा।

- अशोक गर्ग, कमिश्नर, नगर निगम हिसार।

-------------------------------- वर्जन : मिलगेट एरिया के लोगों की मांग को देखते हुए इस क्षेत्र में बस स्टैंड से रायपुर स्टेशन तक दो सिटी बस सहित शहर में कुल चार नई सिटी बस सर्विस शुरु की है। शहरवासी इस बसों में 5 व 10 रुपये में सफर करने पाएंगे।

- गौतम सरदाना, मेयर, नगर निगम हिसार।

chat bot
आपका साथी