बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे के लिये किसान सभा का उपायुक्त कार्यालय पर धरना 27 को

किसान सभा के प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने बताया कि ओलावृष्टि अंधड़ से हुए नुकसान की भरपाई करवाई जाए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:37 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 05:37 AM (IST)
बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे के लिये किसान सभा का उपायुक्त कार्यालय पर धरना 27 को
बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे के लिये किसान सभा का उपायुक्त कार्यालय पर धरना 27 को

जागरण संवाददाता, हिसार : किसान सभा के प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने बताया कि ओलावृष्टि, अंधड़, सफेद मक्खी की बीमारी से जिले में बर्बाद हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी के लिए आंदोलन हुआ था। पूरे जिले में राजस्व विभाग ने माना था कि पूरे जिले में 51 फीसद से 100 प्रतिशत तक बर्बाद फसल की गिरदावरी हुई परंतु बीमा कंपनी ने जिले में 1650 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों से राशि वसूल की। किसानों को मुआवजा 30 रुपये से 140 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया। हरियाणा सरकार ने आज मुआवजा नहीं दिया। यह बात सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार व सचिव सतबीर धायल ने कही। उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त के माध्यम से तीन बार ज्ञापन दिया गया परंतु सरकार ने न कोई आश्वासन दिया और न ही मुआवजा मिला। हमारी मांग है कि किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। ऐसा नहीं हुआ तो मांगों को लेकर 27अप्रैल को उपायुक्त कार्यालय पर विशाल धरना दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार, सतबीर धायल, सूबेसिंह बूरा, कृष्ण गावड़, रामस्वरुप रतनसिंह, बलबीर पायल, जागीर सिुंह कम्बोज, रामकुमार यादव, बलजीत सिंह मांजू,अमरचंद, ओमप्रकाश, विरेन्द्र, जयलाल गोरछी आदि किसान भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी