घी का गलत सैंपल भरने के आरोप में फूड सेफ्टी अधिकारी सस्पेंड

हिसार में पिछले दो सालों से कार्यरत रहे फूड सेफ्टी अधिकारी हुए सस्पेंड।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:08 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:08 AM (IST)
घी का गलत सैंपल भरने के आरोप में फूड सेफ्टी अधिकारी सस्पेंड
घी का गलत सैंपल भरने के आरोप में फूड सेफ्टी अधिकारी सस्पेंड

फोटो -

जागरण संवाददाता, हिसार : हिसार में पिछले दो सालों से कार्यरत रहे फूड सेफ्टी अधिकारी अरविद्रजीत सिंह को हेल्थ विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राजीव अरोड़ा ने घी के गलत सैंपल भरने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। इस बारे में अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने आदेश जारी किए है। फूड सेफ्टी अधिकारी अरविद्रजीत सिंह ने टीम सहित पिछले वर्ष 30 नवंबर को फेस्टिवल सीजन के दौरान नारनौंद में बुल्लीराम की सैनी स्वीट्स नाम दुकान पर छापेमारी की थी। उस दौरान फूड सेफ्टी अधिकारी अरविद्रजीत सिंह की टीम ने वहां से मिठाई, घी, पनीर के कुल सात सैंपल भरे थे। सैंपल को जांच के लिए भिजवाया गया था। इनमें से चार सैंपल फेल आए थे। फेल पाए गए तीन सैंपल पर एडीसी कोर्ट की तरफ से दुकान मालिक पर डेढ़ लाख का जुर्माना लगाया गया। चार सैंपल में से एक सैंपल अनसेफ था जो खुले देसी घी का था। दुकान मालिक बुल्ली राम ने शिकायत में लिखा था कि जो सैंपल उनकी दुकान से भरवाया गया है, वह खुला देसी घी का ना होकर राग घी का था, लेकिन इसे देसी बताकर जांच के लिए भिजवाया गया। दुकान मालिक ने चंडीगढ़ में शिकायत दी कि वह तो देसी घी बेचता ही नहीं है, वह तो राग घी बेच रहा था। फूड सेफ्टी अधिकारी ने उनकी दुकान से घी का गलत सैंपल भरा है। इसी बात को चंडीगढ़ मुख्यालय ने सही मानते हुए फूड सेफ्टी अधिकारी को सस्पेंड किया है।

अरविद्रजीत सिंह का आरोप- मुझे नेताओं ने कई बार दी धमकी

अरविद्रजीत सिंह का कहना है कि उन्हें साजिश के तहत सस्पेंड करवाया गया है। उसे इस मामले में कई नेताओं ने फोन किए थे। हिसार में एक दिसंबर 2019 में अरविद्रजीत सिंह ने ज्वाइन किया था। छह सितंबर 2021 को हिसार के बाद उन्होंने कैथल में ज्वाइन किया था। अरविद्रजीत ने पिछले वर्ष फेस्टिवल सीजन में करीब 100 सैंपल समेत करीब 200 सैंपल हिसार से कई दुकानों, फेक्ट्रियों पर छापेमारी कर भरे थे। अरविद्रजीत सिंह का आरोप है कि रंजिश के तहत उन्हें सस्पेंड करवाया गया है। अरविद्रजीत सिंह की जगह अब भंवर सिंह को फूड सेफ्टी आफिसर का चार्ज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी