पांच हजार बैलेंस सीट शून्य मामले की जांच में मिला 13 करोड़ से ज्यादा का घपला

बैठक में रिकॉर्ड आया सामने बैलेंस सीट मामले में जांच के लिए पुन कमेटी गठित।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 08:35 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 08:35 AM (IST)
पांच हजार बैलेंस सीट शून्य मामले की जांच में मिला 13 करोड़ से ज्यादा का घपला
पांच हजार बैलेंस सीट शून्य मामले की जांच में मिला 13 करोड़ से ज्यादा का घपला

जागरण संवाददाता, हिसार : साल 2016 में नगर निगम में गृह कर शाखा की पांच हजार बैलेंस सीट शून्य मामले में 13 करोड़ से अधिक का घालमेल उजागर हुआ है। मेयर गौतम सरदाना की अध्यक्षता में दो दिवसीय हाउस की बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई। दो दिवसीय बैठक में 566 पहले से प्रस्तावित एजेंडे समेत करीब 600 एजेंडे रखे गए। जिसमें शहर के कई अहम विकास के मुद्दों को सिरे चढ़ाया गया। बैठक में नगर निगम का 93 करोड़ 76 लाख रुपये का बजट भी पास हुआ है। साथ ही पार्षदों के माध्यम से भ्रष्टाचार से लेकर अन्य कई मामले उजागर हुए। बैठक में दूसरे दिन डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा सहित निगम कमिश्नर अशोक कुमार गर्ग, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, डिप्टी मेयर जयवीर गुर्जर सहित 17 पार्षद व निगम स्टाफ मौजूद रहा। मेयर की सहमति के बिना ही बना दी फर्जी जांच रिपोर्ट

अभी तक तो मेयर के पिता को फर्जी टैक्स रसीद थमाई थी। शनिवार को हाउस में उजागर हुआ कि मेयर की सहमति के बिना ही फर्जी सहमति दर्शाते हुए जांच रिपोर्ट भी तैयार कर दी गई। इसके अलावा जिन पांच हजार लोगों की प्रॉपर्टी शून्य हुई थी। इसमें से 4155 लोगों से 13 करोड़ 11 लाख 98 हजार 491 रुपये से अधिक की रिकवरी होगी। निगम प्रशासन का कहना है कि कुछ लोग तो ठीक किया गया टैक्स बिल भर चुके हैं, जिन्होंने नहीं भरा है, उनसे भी बकाया रिकवरी की जाएगी। शेष बची 835 प्रॉपर्टियां अभी भी सर्च होंगी। इन बैलेंस सीट शून्य मामले की जांच के लिए पुन: कमेटी गठित की गई है। कमेटी में सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, पार्षद प्रीतम सैनी, पार्षद भूप सिंह रोहिल्ला, ईओ अमन ढांडा, एसओ विक्रम और टैक्स इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह शामिल किए गए हैं। आठ घंटे दो मिनट चली बैठक में 90 फीसद से अधिक एजेंडे पास

शहर के विकास के लिए मेयर, विधायक व पार्षदों ने दूसरे दिन 400 से अधिक एजेंडे रखे। जिनमें अधिकांश पर सहमति की मुहर लग गई। 22 जनवरी को प्रस्तावित हाउस की बैठक से पहले लिस्ट में 566 एजेंडे रखे गए थे। इसके बाद कई एजेंडे पार्षदों ने मौके पर बैठक में रखे। जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़े एजेंडे शामिल थे। दो दिवसीय बैठक में शहर के विकास पर चर्चा हुई है। जिसमें विकास के मुद्दे पास किए गए है। इससे शहर के विकास की रफ्तार और तेज होगी।

-गौतम सरदाना, मेयर

chat bot
आपका साथी