जीजेयू की छात्रा का हुआ कंपनी में चयन, वीसी-रजिस्ट्रार ने दी बधाई

जागरण संवाददाता हिसार गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिग एंड प्लेसमै

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 05:07 AM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 05:07 AM (IST)
जीजेयू की छात्रा का हुआ कंपनी में चयन, वीसी-रजिस्ट्रार ने दी बधाई
जीजेयू की छात्रा का हुआ कंपनी में चयन, वीसी-रजिस्ट्रार ने दी बधाई

जागरण संवाददाता, हिसार : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिग एंड प्लेसमैंट सेल की सहयोग से ऑफ-कैंपस प्लेसमैंट ड्राइव में हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस की एक छात्रा का चयन हिसार स्थित जिदल स्टेनलेस स्टील लिमिटेड में हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने चयनित छात्रा को बधाई दी है। प्लेसमैंट निदेशक प्रताप सिंह ने बताया कि जिदल स्टेनलेस हिसार लिमिटेड की स्थापना 1975 में हुई थी। यह रेजर ब्लेड के लिए स्टेनलेस स्टील स्ट्रिप्स का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक और भारतीय व अंतरराष्ट्रीय जरूरतों को पूरा करने वाला सिक्का का सबसे बड़ा उत्पादक है। प्रताप सिंह ने बताया कि एमबीए के पांच विद्यार्थियों ने इस ऑफ कैंपस ड्राइव में भाग लिया। कम्पनी के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्री-प्लेसमेंट टॉक के बाद विद्यार्थियों के व्यक्तिगत साक्षात्कार लिए गए। प्लेसमैंट निदेशक ने एचएसबी के निदेशक प्रो. कर्मपाल नरवाल, डा. अंजलि गुप्ता व डा. प्रमोद का विद्यार्थियों को तैयार करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए आभार व्यक्त किया है। ट्रेनिग एंड प्लेसमैंट सैल के सहायक निदेशक डा. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि एमबीए 2021 बैच की सविता चहल को कंपनी में मैनेजमैंट ट्रेनी के पद के लिए चुना गया है।

chat bot
आपका साथी