जिले में चोरी के अलग-अलग थानों में पांच केस दर्ज

शहर में रविवार को चोरी के पांच नए मामले मिले।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:22 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:22 PM (IST)
जिले में चोरी के अलग-अलग थानों में पांच केस दर्ज
जिले में चोरी के अलग-अलग थानों में पांच केस दर्ज

जागरण संवाददाता, हिसार : शहर में रविवार को चोरी के पांच नए मामले मिले। जिनमें अलग-अलग थाना में पुलिस को शिकायत दी गई है। पहले मामले की शिकायत नलवा की ढाणी मायापुरी निवासी गजानंद ने सदर थाना में दी है। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि खानक रोड पर उसकी बिजली की दुकान है। 23 अक्टूबर को दुकान पर गया तो दुकान के ताले टूटे मिले। सामान चेक किया तो वहां से पांच मोटर 0.5 एचपी की, छह मोटर एक एचपी की, दो मोटर समर्सिबल दो एचपी की, छह मोटर समर्सिबल तीन एचपी, दो चक्की मोटर तीन एचपी की, दो मोनोब्लाक मोटर तीन एचपी की, तीन मोनोब्लाक मोटर सात एचपी की, दो मोनोब्लाक मोटर 10 एचपी की, दो ओपन वेल मोटर पांच एचपी की, छह मोटर समर्सिबल पांच एचपी की, दस मोटर समर्सिबल 7.5 एचपी की, छह मोटर समर्सिबल 10 एचपी की, तीन मोटर समर्सिबल 12 एचपी की, सात बाक्स नई तार, एक बाक्स में करीब 10/12 किलो, करीब 35 किलो स्क्रैप चोरी हो चुका था। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। एक अन्य मामले की शिकायत यूपी के बरेली निवासी और हाल हिसार की पुरानी सब्जी मंडी चौक निवासी बबलू ने मोहल्ला डोगरान चौकी पुलिस में दी है। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि 22 अक्टूबर की रात वह परिवार सहित घर में सो रहा था। उस दौरान किसी ने उसके घर में घुसकर उसकी पत्नी के आभूषण, 11 हजार रुपये की नकदी, चांदी की दो राखी चोरी कर ली। वहीं एक अन्य मामले में विवेक विहार निवासी नरेश गुप्ता ने सिटी थाना में शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में नरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार को वह अपनी पत्नी शकुंतला गुप्ता के साथ बाजार से सामान खरीदने के लिए गया था। उस दौरान चौधरी मार्केट में दुकान से उसकी पत्नी चूड़ियां खरीद रही थी। इस बीच उसने अपना पर्स काउंटर पर रख दिया। कुछ देर बाद देखा तो वहां से पर्स चोरी हो चुका था। पर्स में नौ हजार रुपये नकदी, सोने का टोपस, सोने का पैंडल, पीएनबी का डेबिट कार्ड व आर्टिफिशियल ज्वैलरी थी। एक अन्य मामले में गांव मुकलान निवासी कर्ण सिंह गोदारा ने आजाद नगर थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि मुकलान- कालवास रोड पर उसने अपने खेत में मकान बना रहा था। वहां पर 1400 किलो सरिया रखा हुआ था। 22 अक्टूबर की रात वहां से सरिया चोरी हो गया। अर्बन एस्टेट-2 निवासी आदित्य ने सदर थाना पुलिस को चोरी मामले में शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता है। उसने एयरपोर्ट के चारों तरफ नाला बनाने का ठेका लिया हुआ है। उसने बताया कि 23 अक्टूबर को दिल्ली रोड के साथ एयरपोर्ट की दीवार के पास नाला बनाने के लिए सरिया व शटरिग प्लेटें रखी हुई थी। वहां से करीब चार क्विटल सरिया और 12 प्लेटें चोरी हो गई।

chat bot
आपका साथी