समाज हित में कार्य करना प्रथम कर्तव्य : एसपी गोयल

लायंस क्लब बरवाला सिटी की ओर से आज सिंह सभा धर्मशाला में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 07:55 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 07:55 AM (IST)
समाज हित में कार्य करना प्रथम कर्तव्य : एसपी गोयल
समाज हित में कार्य करना प्रथम कर्तव्य : एसपी गोयल

बरवाला : लायंस क्लब बरवाला सिटी की ओर से आज सिंह सभा धर्मशाला में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में प्रथम उप प्रांतपाल एमजेएफ लायन एसपी गोयल, पूर्व पार्षद मोनू संदूजा व पूर्व पार्षद प्रतिनिधि ताराचंद नलवा बतौर मुख्यातिथि शामिल रहे। वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी सरदार बलविदर सिंह ओलख, रिजन चेयरमैन पवन सरदाना, जोन चेयरमैन हरीश कथूरिया व पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि पंकज बादल उपस्थित रहे।

प्रथम उप प्रांतपाल एमजेएफ एसपी गोयल ने कहा कि समाज के हित में कार्य करना भी सामाजिक संगठन का प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो अपनी बीमारी के उपचार के लिए किसी चिकित्सक या अस्पताल में जाने में असमर्थ होते हैं। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब बरवाला सिटी द्वारा रविवार लगाए गए मेडिकल कैंप में जिस प्रकार से बरवाला व आसपास के क्षेत्रों से लोग अपने उपचार के लिए पहुंचें उससे इस कैंप की सार्थकता सिद्ध हो जाती है। उन्होंने कैंप के आयोजन के लिए लायंस क्लब बरवाला सिटी के प्रधान लायन रणधीर सिंह धीरू सहित पूरी टीम को बधाई दी। क्लब प्रधान लायन रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि क्लब द्वारा अपने सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत समय-समय पर मेडिकल कैंप, कोविड-वैक्सीनेशन कैंप सहित अन्य सामाजिक कार्य किए जाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे मेडिकल कैंप आयोजित किया जाएंगे। वि

chat bot
आपका साथी