आइटीआइ में आज लगेगी पहली कट आफ लिस्ट

जिले की 13 आइटीआइ में 5508 सीटों पर शुरू होंगे दाखिले

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 06:54 AM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 06:54 AM (IST)
आइटीआइ में आज लगेगी पहली कट आफ लिस्ट
आइटीआइ में आज लगेगी पहली कट आफ लिस्ट

-जिले की 13 आइटीआइ में 5508 सीटों पर शुरू होंगे दाखिले

संवाद सहयोगी,नारनौंद : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में दाखिले के लिए चल रही आनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई थी। राखी शाहपुर आइटीआइ में 8 ट्रेड की 176 सीटों पर कुल 355 आवेदन पहुंचे हैं। आनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा सोमवार को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

आइटीआइ प्रबंधन की माने तो विभिन्न ट्रेड में शुरू होने वाली दाखिला को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले की 13 आइटीआइ में 5508 सीटों पर दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर को शुरू हुई थी। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई थी। निर्धारित तिथि तक अधिकतर आइटीआइ में आवेदन संख्या सीटों से कम रहने पर अंतिम तिथि पहले 4 अक्टूबर से बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दी गई थी। वीरवार को अंतिम दिन अवकाश होने के बावजूद सभी आइटीआइ में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शाम तक चलती रही। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब पहली मेरिट लिस्ट का बेसब्री से इंतजार है।

जिला आइटीआइ में सात कमेटियां गठित

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शुरू होने वाली दाखिला प्रक्रिया को देखते हुए कमेटियां गठित करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक कमेटी में कम से कम 3 सदस्य शामिल होंगे। जिला आइटीआइ में सात कमेटियों का गठन किया गया है। इसमें एक कमेटी को रिजर्व रखा जाएगा। ये कमेटियां आनलाइन आवेदन में दर्शाए गए दस्तावेज व मूल दस्तावेजों का मिलान करेंगे। सभी दस्तावेज समान मिलने पर ही दाखिला दिया जाएगा।

ये रहेगा दाखिला प्रक्रिया का शेड्यूल जारी

-11 अक्टूबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

-12 से 16 अक्टूबर तक सीट अलाट होने वाले विद्यार्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी व विद्यार्थी फीस जमा करवा सकेंगे।

-18 से 20 अक्टूबर को खाली सीटें प्रदर्शित करने के साथ ही संस्थान व ट्रेड बदलने के लिए पोर्टल खोला जाएगा।

-22 अक्टूबर को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

-22 से 26 अक्टूबर तक अक्टूबर तक सीट अलाट होने वाले विद्यार्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी व विद्यार्थी फीस जमा करवा सकेंगे।

-28 से 29 अक्टूबर को खाली सीटें प्रदर्शित करने के साथ ही संस्थान व ट्रेड बदलने के लिए पोर्टल खोला जाएगा।

-2 नवंबर को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

-2 से 8 नवंबर तक प्रमाण पत्रों की जांच की जांच व फीस जमा करवा सकेंगे विद्यार्थी।

-10 से 12 नवंबर तक खाली सीटें प्रदर्शित करने के साथ ही संस्थान व ट्रेड बदल सकेंगे विद्यार्थी।

-15 नवंबर चौथी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

-15 से 18 नवंबर तक प्रमाण पत्रों की जांच के साथ फीस जमा करवा सकेंगे विद्यार्थी।

वर्जन..

आइटीआइ में दाखिले के लिए चल रही आनलाइन आवेदन प्रक्रिया वीरवार को पूरी हो गई है। अब सोमवार को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई।

- सुभाष चन्द्र कौशिक, प्रधानाचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, राखी शाहपुर

chat bot
आपका साथी