उगालन में आग लगने से आठ हजार क्विंटल तूड़ी जलकर राख, चार ट्रॉली भी जलीं, मौके पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी

संवाद सहयोगीनारनौंद गांव उगालन में देर शाम को गेहूं के फानों में अज्ञात कारणों से आग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 07:54 AM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 07:54 AM (IST)
उगालन में आग लगने से आठ हजार क्विंटल तूड़ी जलकर राख, चार ट्रॉली भी जलीं, मौके पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी
उगालन में आग लगने से आठ हजार क्विंटल तूड़ी जलकर राख, चार ट्रॉली भी जलीं, मौके पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी

संवाद सहयोगी,नारनौंद : गांव उगालन में देर शाम को गेहूं के फानों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसके कारण पास में ही एक किसान की आठ हजार क्विंटल तुड़ी व चार ट्रॉली जलकर राख हो गई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची।

रोहतक जिले के गांव मिर्जापुर खेड़ी निवासी किसान अमित ने बताया कि उसने गांव उगालन में शमशेर के खेत को तुड़ी इकट्ठी करने के लिए पट्टे पर लिया हुआ था। वह एक महीने से तुड़ी बनाकर उसको इकट्ठी करने का काम कर रहा था। उसने शमशेर के खेत में करीब आठ हजार क्विंटल तुड़ी इकट्ठी करके ढेर लगा दिए थे। कुछ ही दिनों बाद इस तुड़ी को अलग-अलग गोशाला में भेजना था। वीरवार की शाम को तेज आंधी के साथ अज्ञात कारणों से गेहूं के फानो व तुडी में आग लग गई और तुड़ी के पास में ही खड़ी चार ट्रॉली भी जलकर राख हो गई। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर सैकड़ों ग्रामीण पहुंच गई और अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई थी लेकिन देर रात तक भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। किसान अमित में सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है। एसडीएम ने किया श्रीकाली देवी अस्पताल का दौरा

संवाद सहयोगी, हांसी: स्थानीय श्रीकाली देवी चौक पर बनाए गए डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर का वीरवार को हांसी के एसडीएम डा. जितेंद्र अहलावत ने निरीक्षण किया। मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। एसडीएम डा. जितेंद्र अहलावत ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि कोरोना के मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है और ज्यादा गंभीर मरीजों को ही अस्पताल में दाखिल किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी